
दिल्ली में खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ देर रात हुई मीटिंग में जांच का भरोसा मिलने के बाद पहलवानों ने अपना धरना-प्रदर्शन खत्म कर दिया है. अनुराग ठाकुर ने कहा कि जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती, तब तक बृजभूषण शरण सिंह खुद को अलग रखेंगे. इस मामले में एक कमिटी का गठन किया गया है, जो 4 हफ्ते में रिपोर्ट देगी. LAC पर चीन की सैन्य तैयारी तेज हो गई हैं. राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने पीएलए हेडक्वार्टर से लद्दाख बॉर्डर पर तैनात जवानों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की है. इस दौरान उन्होंने मिलिट्री प्लानिंग का पूरा अपडेट लिया.बागेश्वर धाम सरकार के नाम से जाने-जानेवाले धीरेंद्र शास्त्री ने छत्तीसगढ़ के रायपुर में कहा कि सनातन धर्म का विरोध करनेवालों का बहिष्कार होगा. कर्नाटक विधानसभा चुनावों को लेकर बीजेपी का अभियान तेज हो गया है. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा विजयपुरा में आज 9 दिवसीय विजय संकल्प यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे. देश और विदेश की ताजा खबरों के लिए बने रहिए टीवी9 भारतवर्ष के साथ.