
नेपाल विमान हादसे में विमान में सवार सभी 72 लोगों की मौत हो गई. जिसमें पांच भारतीय भी शामिल थे. आज बचाव और तलाश अभियान फिर से शुरू किया गया है. आज सभी नियमित उड़ानें रद्द कर दी गई हैं. जोशीमठ में प्रशासन ने मकानों और सड़कों पर पड़ने वाली दरारों को भरने का फैसला लिया है. दरारों को भरने के लिए अधिकारी प्राथमिक तौर पर बेंटोनाइट तकनीक की मदद लेंगे. दिल्ली-NCR को फिर शीतलहर का सामना करना होगा. मौसम विभाग का कहना है कि 16 से 18 जनवरी के बीच शीतलहर चलेगी. इसको लेकर मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है. केंद्रीय मंत्रीनितिन गडकरी के नागपुर कार्यालय में धमकी भरा कॉल कर 100 करोड़ रुपये की मांग करने वाला व्यक्ति कर्नाटक के बेलगावी शहर की एक जेल का कैदी है, जिसे पिछले दिनों हत्या के एक मामले में एक अदालत ने मौत की सजा सुनाई थी. देश विदेश की सभी छोटी बड़ी अपडेट के लिए बने रहिए टीवी9 भारतवर्ष के साथ.