
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी पर राहुल गांधी के बारे में “झूठे” बयान देने का आरोप लगाया. रमेश ने जोशी को अपनी उस टिप्पणी के लिए माफी मांगने को कहा जिसमें उन्होंने कहा था कि गांधी “भारत जोड़ो यात्रा” से विराम लेकर छुट्टी पर जा रहे हैं. वहीं दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर सोमवार को यातायात परामर्श जारी कर दिया है. यह यात्रा मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी के मध्य हिस्से से शुरू होकर लोनी बॉर्डर से होते हुए उत्तर प्रदेश में प्रवेश करेगी. देश-दुनिया की खबरों के लिए पेज पर लगातार बने रहें…