अमेरिका ने भारत में वीजा वेटिंग टाइम को कम करने के लिए नई पहल शुरू की है. अमेरिका ने पहली बार एप्लीकेंट के लिए स्पेशल इंटरव्यू का समय निर्धारित करने और कांसुलर स्टाफ की संख्या बढ़ाने जैसे प्रयासों की शुरुआत की है. वीजा वेटिंग टाइम को कम करने के बहु-आयामी दृष्टिकोण के तहत दिल्ली में अमेरिकी दूतावास और मुंबई, चेन्नई, कोलकाता और हैदराबाद में वाणिज्य दूतावासों ने 21 जनवरी को ‘स्पेशल सैटरडे इंटरव्यू डे’ आयोजित किया.
अमेरिकी दूतावास ने रविवार को कहा, ’21 जनवरी को भारत में अमेरिकी मिशन ने पहली बार वीजा एप्लीकेंट्स के लिए वेटिंग टाइम को कम करने के एक बड़े प्रयास के तहत स्पेशल सैटरडे इंटरव्यू डे की श्रृंखला में पहला स्पेशल इंटरव्यू किया.’
दूतावास ने अपने बयान में आगे बताया, ‘नई दिल्ली में अमेरिकी दूतावास और मुंबई, चेन्नई, कोलकाता और हैदराबाद में वाणिज्य दूतावासों ने शनिवार को उन आवेदकों को समायोजित करने के लिए वाणिज्य दूतावास संचालन शुरू किया, जिन्हें वीजा इंटरव्यू की आवश्यकता है.’
एडिशनल इंटरव्यू डे बैकलॉग को खत्म करने के लिए
आने वाले महीनों में कुछ निश्चित शनिवार को होने वाले इंटरव्यू के लिए मिशन ‘एडिशनल स्लॉट’ उपलब्ध कराना जारी रखेगा. ये एडिशनल इंटरव्यू डे कोरोना के कारण वीजा प्रोसेसिंग में बैकलॉग को खत्म करने के लिए रखा जाएगा. बयान में कहा गया है कि अमेरिकी विदेश विभाग ने पिछले अमेरिकी वीजा वाले आवेदकों के लिए इंटरव्यू से छूट देकर रिमोट प्रोसेंसिंग प्रक्रिया लागू कर दी है.
जनवरी-मार्च के बीच दर्शनों कांसुलर आएंगे भारत
बयान में कहा गया है कि जनवरी और मार्च 2023 के बीच वॉशिंगटन और अन्य दूतावासों से दर्जनों कांसुलर भारत आएंगे. ये लोग प्रोसेसिंग की क्षमता में इजाफा करेंगे. भारत में अमेरिकी मिशन ने 2,50,000 से अधिक अतिरिक्त बी1 और बी2 वीजा अपॉइंटमेंट जारी किए हैं. बता दें कि बी1 बिजनेस वीजा है और बी-2 टूरिज्म वीजा है. अमेरिकी दूतावास ने यह भी कहा कि इस गर्मियों तक अमेरिकी मिशन में स्टाफ की संख्या इजाफा होगा. इसके बाद कोरोना से पहले के वीजा की प्रॉसेसिंग पर ध्यान दिया जाएगा. (भाषा से इनपुट)