
अरुणाचल प्रदेश में देर रात भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 3.1 मापी गई. इसका केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर गहराई में था. भूकंप के ये झटके अरुणाचल प्रदेश के तवांग से 37 किलोमीटर पूर्व रात 2. 25 बजे महसूस किए गए. इस भूकंप से फिलहाल किसी जान माल के नुकसान की कोई जानकारी नहीं है.
इससे पहले दोपहर में उत्तराखंड और दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में 1 बजकर 30 मिनट पर 4.4 तीव्रता का भूकंप आया था. वहीं, दोपहर करीब 2 बजे के आसपास दिल्ली-NCR में धरती हिली थी. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.4 मापी गई. भूकंप का केंद्र नेपाल था.
Earthquake of Magnitude:3.1, Occurred on 23-02-2023, 02:25:57 IST, Lat: 27.62 & Long: 92.25, Depth: 10 Km ,Location: 37km E of Tawang, Arunachal Pradesh, India for more information Download the BhooKamp App https://t.co/giGMuYFvNl@Indiametdept @ndmaindia @Dr_Mishra1966 pic.twitter.com/2rDgjVuysk
— National Center for Seismology (@NCS_Earthquake) February 22, 2023
भूकंप क्यों और कैसे आता है ?
धरती के अंदर मौजूद प्लेटों के आपस में टकराने के चलते भूकंप आता है. भू-विज्ञान के जानकार बतातें हैं कि हमारी धरती 12 टैक्टोनिक प्लेटों पर स्थित है. इन प्लेटों के टकराने पर जो ऊर्जा निकलती है, उसे भूकंप कहा जाता है. जानकार के मुताबिक, धरती के नीचे मौजूद ये प्लेटें बेहद धीमी रफ्तार से घूमती रहती हैं. हर साल ये प्लेटें अपनी जगह से 4-5 मिमी खिसक जाती हैं. इस दौरान कोई प्लेट किसी से दूर हो जाती है तो कोई किसी के नीचे से खिसक जाती है. इसी दौरान प्लेटों के टकराने से भूकंप आता है.
भूकंप आने पर क्या करना चाहिए ?
- सबसे पहले भूकंप आने की स्थिति में खुद को शांत करें और घबराएं नहीं.
- जल्द आस-पास मौजूद टेबल के नीचे जाएं और अपने सिर को ढक लें.
- भूकंप के दौरान अगर गाड़ी के अंदर हैं तो गाड़ी तुरंत रोक दें और झटके रुकने तक अंदर ही बैठे रहें.
- बाहर निकलते समय लिफ्ट का इस्तेमाल न करें और बाहर आने के बाद पेड़, दीवार और खंभों से दूर रहें.
- जब तक भूकंप के झटके ना रुकें, टेबल के नीचे ही रहें
- भूकंप के झटके रुक जाएं, वैसे ही तुरंत घर, ऑफिस या कमरे से बाहर निकल जाएं.