
भारत आत्मनिर्भर बनने की राह पर तेजी से बढ़ रहा है. केंद्र सरकार की कोशिश है कि देश को रक्षा क्षेत्र में भी आत्मनिर्भर किया जाए, ताकि आने वाले समय में हमें किसी दूसरे पर निर्भर न रहना पड़े. इसी कड़ी में भारत ने 470 फाइटर जेट तैयार करने की योजना बनाई है, जिसकी पहली सीरीज फरवरी 2024 तक लॉन्च की जा सकती है. पहली सीरीज में लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (एलसीए) तेजस मार्क-1ए और मार्क-2 शामिल होंगे, जिसे अगले साल फरवरी में लॉन्च किया जा सकता है.