
सर्दी का मौसम अब खत्म हो रहा है और देश के कई हिस्सों में मौसम अब धीरे-धीरे करवट बदल रहा है. भारतीय मौसम विभाग ने उत्तर-पश्चिम भारत में फरवरी महीने में सामान्य बारिश होने की संभाना जताई है. आईएमडी ने कहा कि पूर्वोत्तर और इससे सटे पूर्वी हिस्से को छोड़कर देश के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान सामान्य से लेकर सामान्य से नीचे रहने की संभावना है.
वहीं पंजाब और हरियाणा के ज्यादातर हिस्सों में अभी भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है और न्यूनतम तापमान में गिरावट आई, लेकिन आने वाले दिनों में यहां मौसम में सुधार की उम्मीद है. इनके अलावा पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और उत्तरी बर्फीली हवाओं के कारण राजस्थान में लोगों को गलन का अहसास हो रहा है. वहीं, मौसम विभाग ने आगामी चार दिन तक मौसम के साफ रहने और रात के तापमान में कमी का पूर्वानुमान लगाया है.
शीतलहर की संभावना बेहद कम
आईएमडी के महानिदेशक एम. माहपात्रा ने कहा कि फरवरी के दौरान प्रायद्वीपीय भारत के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान सामान्य से नीचे रहने की संभावना है. एक प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने कहा कि उत्तर-पश्चिम भारत में इस साल फरवरी की बारिश का औसत सामान्य रहने की संभावना है. उन्होंने कहा कि फरवरी में शीतलहर चलने की संभावना भी बेहद कम है. वहीं पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत के अधिकांश हिस्सों, पूर्व-मध्य भारत और उत्तर-पश्चिम और पश्चिम-मध्य भारत के कुछ हिस्सों में अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक रहने का अनुमान है.
राजधानी दिल्ली में मौसम साफ रहने का अनुमान
मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) राष्ट्रीय राजधानी में आज आसमान के मुख्य रूप से साफ रहने का अनुमान जताया है, जबकि न्यूनतम और अधिकतम तापमान क्रमश: नौ और 22 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है. वहीं बुधवार को दिल्ली में अधिकतम पारा 21.6 डिग्री सेल्सियस रहा जो मौसम के औसत तापमान से एक डिग्री सेल्सियस कम था. हालांकि न्यूनतम तापमान 8.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस वक्त के मौसम के हिसाब से सामान्य है.
राजस्थान के कई हिस्सों में तापमान शून्य से नीचे
पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और बर्फीली हवाओं का असर राजस्थान के कई हिस्सों में देखा जा रहा है. आज यहां न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. वहीं अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. इससे पहले बुधवार को मौसम विभाग ने बताया कि राज्य के अजमेर, उदयपुर बाड़मेर, जोधपुर समेत कई शहरों में रात का तापमान छह डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई. राज्य के एकमात्र पर्वतीय पर्यटक स्थल माउंट आबू में तापमान शून्य से नीचे दर्ज किया गया. विभाग ने बताया कि आगामी तीन चार दिनों तक मौसम साफ रहने की संभावना है और उत्तरी हवाओं के प्रभाव से गलन के चलते रात के तापमान में गिरावट होने की संभावना है.
पंजाब और हरियाणा में कड़ाके की ठंड
पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों में ठंड का कहर जारी है. आज यहां अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. बुधवार को यहां कड़ाके की ठंड पड़ी और न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई. पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों में कोहरा भी छाया रहा. मौसम विभाग के मुताबिक, पंजाब के फिरोजपुर में न्यूनतम तापमान 4.4 डिग्री सेल्सियस, अमृतसर में 5.3 डिग्री सेल्सियस और पठानकोट में 6.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं आने वाले कुछ दिनों में यहां न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है.
हिमाचल प्रेदश में बर्फबारी
हिमाचल प्रदेश में आज बर्भबारी की संभावना है. यहां आज तापमान शून्य से नीचे रह सकता है. वेदर रिपोर्ट की मानें तो आने वाले कुछ दिनों में यहां तापमान में सुधार की उम्मीद है. वहीं बुधवार को राज्य प्रदेश के ऊंचाई वाले और जनजातीय इलाकों में हुई ताजा बर्फबारी की वजह से तीन राष्ट्रीय राजमार्ग सहित 350 से अधिक सड़कें यातायात के लिए बंद हो गई हैं. हालांकि कई सड़कें बहाल कर दी गई हैं. गौरतलब है कि शिमला और किन्नौर के सेब उत्पादक इस बर्फबारी से खुश हैं क्योंकि उनका मानना है कि इससे फसल को लाभ होगा.
(भाषा इनपुट के साथ)