पुणे: अमित शाह की सुरक्षा में कोताही की खबर सामने आई है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दो दिनों के पुणे दौरे पर हैं. शनिवार (18 फरवरी) को उनके काफिले में स्थानीय पुलिस को चकमा देते हुए एक अनजान शख्स घुस आया. वह अपने आप को सीएम एकनाथ शिंदे और उनके सांसद बेटे श्रीकांत शिंदे का करीबी बता रहा था. इस शख्स की गतिविधि पर आईबी की टीम की नजर गई, फिर चंद मिनटों में ही इसे पकड़ा गया. पुणे पुलिस ने इस शख्स को हिरासत में ले लिया है. इस शख्स का नाम सोमेश धुमाल है.
अमित शाह अलग-अलग कार्यक्रमों के सिलसिले में दो दिनों के दौरे पर हैं. इसी दौरान इस संदिग्ध युवक ने स्थानीय पुलिस को तो यह चकमा देकर काफिल के अंदर घुसने में कामयाब हो गया कि वह सीएम शिंदे और सांसद श्रीकांत शिंदे से संबंधित है लेकिन इनर सर्किल में मौजूद आईबी के अधिकारियों को चकमा देने में सफल नहीं हो सका. उन्हें इसकी गतिविधियों पर शक हो गया. इसके बाद इस युवक का पीछा करते हुए स्थानीय पुलिस ने धर दबोचा.
अमित शाह के काफिले में घुसने की वजह क्या? संदिग्ध शख्स की मंशा क्या?
अब चतुर्श्रुंगी पुलिस ने इस युवक को पिंपरी चिंचवड को सौंप दिया है. इसे जे डबल्यू मेरेट होटल से पकड़ा गया है.सोमेश धुमाल आखिर काफिले में क्यों घुसा? वह किसकी गाड़ी में बैठा? काफिले में घुस कर वो क्या करना चाह रहा था? पुलिस इन सभी सवालों के जवाब हासिल करने की कोशिश में लगी हुई है.
इससे पहले अमित शाह की पुणे के ऑक्सफॉर्ड एयरपोर्ट पर आगमन हुआ. सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने उनका स्वागत किया. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले, संरक्षक मंत्री चंद्रकांत पाटील, पिंपरी चिंचवड़ महानगरपालिका के आयुक्त शेखर सिंह, पुलिस आयुक्त विनय कुमार चौबे वहां मौजूद रहे.
‘आपको देखकर मेरी थकान दूर हो गई’
दिन भर के व्यस्त कार्यक्रम के बाद वे जब जे. डबल्यू मेरियट होटल पहुंचे तो वहां संरक्षक मंत्री चंद्रकांत पाटील और सरहद नाम की संस्था की ओर से उनकी मुलाकात जम्मू-कश्मीर से पुणे पढ़ने आए कुछ विद्यार्थियों से मुलाकात करवाई गई. उनके लिए तैयार करवाए गए हॉस्टल के बारे में अमित शाह को जानकारी दी गई.
अमित शाह ने उन स्टूडेंट्स से दिल खोलकर बात की और कहा कि आपको देखकर मेरी थकान दूर हो गई. आपसे मिलकर मुझे काफी खुशी हुई. यहां पढ़ाई करते हुए आपके भी चेहरे पर जो सुकून और चैन देख रहा हूं, वो छुपाया नहीं जा सकता.