दिल्ली में रविवार को अधिकतम तापमान 31.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत से सात डिग्री सेल्सियस अधिक है और दो साल में फरवरी का सर्वाधिक तापमान है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी. आईएमडी के अनुसार, न्यूनतम तापमान 11.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के लिए सामान्य है. सापेक्ष आर्द्रता 50 प्रतिशत से 95 प्रतिशत के बीच रही. मौसम विभाग ने सोमवार की सुबह हल्का कोहरा छाये रहने का अनुमान जताया है. अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 32 और 12 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
मौसम विभाग ने बताया कि शाम छह बजे राष्ट्रीय राजधानी में 24 घंटे का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 332 पर बना रहा, जोबहुत खराब श्रेणी में आता है. गौरतलब है कि शुक्रवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 29.6 और 11.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.
बता दें आईएमडी वैज्ञानिक डॉ. नरेश ने बताया कि इस बार फरवरी में असामान्य तापमान देखने को मिला है. शिमला का अधिकतम और न्यूनतम तापमान फरवरी में अब तक का सबसे अधिक रिकॉर्ड किया गया. पश्चिमी विक्षोभ का जम्मू-कश्मीर में अधिक प्रभाव रहा.
हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में कल से तापमान में गिरावट के आसार
जबकि हिमाचल, उत्तराखंड में आसमान साफ रहा. वहीं मौसम विभाग के अनुसार जम्मू क्षेत्र में आज से तापमान में गिरावट की संभावना है. हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में कल से तापमान में गिरावट के आसार हैं. वहीं कोंकण और कच्छ के लिए 2 दिनों के लिए हीटवेव अलर्ट जारी किया गया है. जानकारी के अनुसार अगले दो दिन काफी धूप रहेगी.और मौसम गर्म रहेगा.
मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में एक नवंबर से 16 फरवरी तक 41.3 मिलीमीटर (एमएम) औसत बारिश की तुलना में इस बार सिर्फ 0.3 एमएम बारिश हुई. मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया, झारखंड में नवंबर, जनवरी और फरवरी में 100 प्रतिशत वर्षा हानि हुई, जबकि दिसंबर में 96 प्रतिशत हानि हुई.
( भाषा इनपुट के साथ)