
गुवाहाटी. अरुणाचल प्रदेश में पुलिस ने नागा विद्रोही संगठन का कैंप तबाह किया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए भारत-म्यांमार सीमा के पास चांगलांग जिले में इन विद्रोहियों को ठिकाने पर छापामार कार्रवाई की है. पुलिस ने इन विद्रोहियों के कैंप से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है. इस बात की जानकारी पुलिस ने गुरुवार को जारी की है. पुलिस ने यह कार्रवाई सशस्त्र ग्रुप ईस्टर्न नागा नेशनल गवर्मेंट (ईएनएनजी) के खिलाफ की है.
चांगलांग जिला पुलिस और स्पेशल इनवेस्टीगेशन टीम (एसआईटी) ने जॉइंट ऑपरेशन चलाकर अंजाम दिया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जॉइंट ऑपरेशन के दौरान पुलिसकर्मी विद्रोहियों से उलझे और उनके शिविर को नष्ट कर दिया और उनसे भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद की बरामदगी की है. घटना जिले के रीमा पुटोक सर्कल के लुंगपांग इलाके में हुई. शिविर में मौजूद लगभग पांच विद्रोही भागने में सफल रहे लेकिन पुलिस दल द्वारा शिविर को जला दिया गया.
यह भी पढ़ें : बिहार में RJD-BJP ही बड़ी पार्टियां, JDU को तो बैसाखी परनीतीश पर बरसे PK
पुलिस ने कहा कि एक एके-47 असॉल्ट राइफल, एक एम-16 राइफल, हथगोले, मैगजीन और 120 राउंड गोला बारूद जब्त किए गए. यह हथियार गैरकानूनी रूप से रखे गए थे. अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने ट्वीट किया, “अरुणाचल प्रदेश पुलिस बहादुर, साहसी, सामने से नेतृत्व कर रही है… आप पर गर्व है.” जनवरी 2016 में गठित ENNG अरुणाचल प्रदेश के तिरप, चांगलांग और लोंगडिंग जिलों में सक्रिय है. जब इसका गठन हुआ, तो समूह ने अन्य नागा विद्रोही समूहों पर लोगों को विफल करने का आरोप लगाया क्योंकि वे कई दशकों के बाद भी नागा राजनीतिक मुद्दे का अंतिम समाधान नहीं खोज पाए थे.
यह भी पढ़ें : इंदिरा जैसा हाल होगा- किसका? थाने पर कब्जा करने वाले अमृतपाल की Story