Today Weather Update: चलने लगी हैं हवाएं, ठंड से मेरा दिल कांपा जाए…सॉरी लिरिक्स थोड़ा चेंज हो गई है. दरअसल, बीते तीन दिनों से दिल्ली-एनसीआर का हाल भी कुछ ऐसा है. सभी ने सर्दी को बाय-बाय बोल दिया था लेकिन ये तो ‘सिंघम रिटर्न’ की स्टायल में वापस लौट आई है. ऊपर से डायलॉग भी सलमान खान वाला…स्वागत नहीं करोगे हमारा. दोबारा से रजाई निकाल चुके हैं. हालांकि तापमान में उतनी गिरावट नहीं है मगर तेज हवाओं के कारण सर्दी बढ़ गई है. आज भी 20 kmph की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं. ऊपर से पहाड़ी राज्यों में बारिश और बर्फबारी जारी है. इसके कारण शीतलहर जैसा आभास हो रहा है.
रिपोर्ट्स की मानें तो अभी तीन दिन और मौसम ऐसा ही रहने वाला है. बीते एक हफ्ते से ठंड कम हो गई थी. लोगों ने गर्म कपड़े धुलकर वापस रख दिए थे. लेकिन रविवार को छुट्टी वाले दिन फिर से कपड़े निकाल लिए गए. दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर भारतीय क्षेत्र में मौसम बदला है. कुछ क्षेत्रों में फरवरी की शुरुआत से ही गर्मी महसूस हो रही थी. इस बार अलनीनो एक्टिव हो गया है. इसके कारण भीषण गर्मी पड़ने का अनुमान है. इससे मॉनसून पर भी असर होगा.
सर्द हवाओं के कारण ठंडक बढ़ी
https://ift.tt/Hp5rAiM के अनुसार अभी आज 18 kmph की रफ्तार से हवाएं बह रही हैं. पहाड़ी इलाकों से उठने वाली हवाओं का रुख उत्तर भारत की तरफ है. जिससे सीधे बर्फीली हवाएं दिल्ली एनसीआर को कंपा रही हैं. ऐसा नहीं है कि तापमान में कोई गिरावट हो मगर ठंडी हवाओं के कारण धूप से ज्यादा गलन महसूस हो रही है. इसके पीछे बीते दो दिनों से सर्द हवाओं के पीछे पर्वतीय राज्यों में बारिश और बर्फबारी अहम कारण हैं.
पहाड़ी राज्यों में बारिश
मौसम विभाग की रिपोर्ट है कि अगले तीन दिनों में ज्यादातर राज्यों के मौसम में थोड़ा बदलाव होगा, लेकिन पर्वतीय राज्यों में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. IMD ने अरुणाचल प्रदेश में पांच दिनों के लिए बारिश की चेतावनी जारी की है और तूफान की आशंका है. जम्मू कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में हल्की बारिश और बर्फबारी हुई है. यहां से उठने वाली हवाओं ने पूरे उत्तर भारत के मौसम पर असर डाला है. जहां बर्फबारी से हिमाचल और उत्तराखंड में लोगों को परेशानी हुई है. वहीं शीतलहर के प्रकोप में पूरा उत्तर भारत है.