लोकसभा के बजट में सत्र में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान तृणमूल कांग्रेस महुआ मोइत्रा की ओर इस्तेमाल किए गए अपशब्दों पर मथुरा से बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने पलटवार किया है. हेमा मालिनी ने महुआ मोइत्रा को जुबान संभालकर बोलने की नसीहत देते हुए कहा कि उन्हें संसद में उत्तेजित नहीं होना चाहिए. यहां पर सभी सम्मानित लोग होते हैं.
हेमा मालिनी ने कहा, ‘महुआ मोइत्रा को अपनी जुबान को संभालना चाहिए और उन्हें उत्तेजित नहीं होना चाहिए. यहां पर सभी सम्मानित लोग हैं.. जो स्पीच दे रहे थे वो भी अच्छे लोग हैं. संसद में ऐसा नहीं होना चाहिए. अपने आप को कंट्रोल में रखना चाहिए. इतना इमोशनल होने की जरूत नहीं है. बहुत ज्यादा भड़क जाती हैं.’
‘अब बीजेपी हमें सिखाएगी संसदीय शिक्षा’
वहीं, मोइत्रा ने बुधवार को कहा कि मैंने जो भी कहा सदन में ऑन रिकोर्ड नहीं कहा है, हमें भाजपा पार्टी अब सिखाएगी की संसदीय शिक्षा क्या है और क्या नहीं. यह बड़ी बात नहीं है बल्कि लोकतंत्र के लिए अडानी का 100 बिलियन डॉलर का स्कैंडल बड़ा मुद्दा है, जिसे उठाया गया है.
मोइत्रा ने कहा, कल पूरे देश ने अडानी का नाम सुना. कल विपक्ष ने अडानी पर अपनी बात रखी. नहीं तो पहले अडानी का A बोलने पर ही हमें बिठा दिया जाता था. कल शुभ दिन था लोकतंत्र के लिए कि पूरे देश ने अडानी के बारे मे सच जाना. मोइत्रा ने कहा बीजेपी से हमें एटिकेट नहीं सीखना, हम एप्पल को एप्पल ही बोलेंगे, संतरा नहीं बोलेंगे. मैंने जब से बोलना शुरू किया तब से वो आदमी लगातार मुझे रोका-टोका किया, मुझे प्रिवेलेज करे करना हो तो.
‘टीएमसी नेता से ज्यादा उम्मीद नहीं कर सकते’
वहीं, बीजेपी नेता विनोद सोनकर ने मोइत्रा पर हमला बोलते हुए कहा, ‘महुआ ममता या उनकी पार्टी से इससे ज़्यादा उम्मीद नहीं कर सकते, जैसी गाली-गलौज का प्रयोग संसद में किया वो दुर्भाग्यपूर्ण है इससे उनका, उनकी पार्टी और नेताओं के संस्कारों का पता चलता है, संसदीय परंपरा को तार तार कर दिया. महुआ और उनकी पार्टी के नेता माफी मांगे.’