
चुनावी राज्य कर्नाटक में चेक एंड बैलेंस का खेल जारी है. मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने शुक्रवार को सदन में राज्य का बजट पेश किया, जिसकी बीजेपी नेताओं ने खूब तारीफें की. अब राज्य के स्वास्थ्य मंत्री के सुधाकर ने बजट की सराहना करते हुए बजट को लोगों का कल्याण करने वाला बजट बताया. उन्होंने कहा कि यह एक ऐसा बजट है जिसके ‘विकास का अमृत’ सभी लोग चख सकेंगे.
बोम्मई कैबिनेट में स्वास्थ्य मंत्री के सुधाकर ने कहा, “बजट में सीएम बसवराज बोम्मई का ‘नव भारत के लिए नवकर्नाटक’ का विजन साफ नजर आता है और समाज के सभी वर्गों की आकांक्षाओं को पंख देता है.” उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने इस काल को ‘कर्तव्य काल’ करार दिया है और इसके लिए हम सीएम बोम्मई के विजन और विकास के अमृत को जन-जन तक पहुंचाएंगे.
स्वास्थ्य संबंधी बुनियादी ढांचे को किया जा सकेगा मजबूत
कर्नाटक के स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा मंत्री के सुधाकर ने शुक्रवार को कहा कि बजट फाइनेंशियल प्रूडेंस और लोगों के कल्याण के बीच एक अच्छा संतुलन बनाता है और यह सभी को “विकास का अमृत” देगा. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य क्षेत्र में बजट पर काफी जोर दिया गया है. बागलकोट, यादगिरि, रामनगर और अन्य जिला अस्पतालों में क्रिटिकल केयर ब्लॉक स्थापित करने की घोषणा, राज्य भर में मस्तिष्क स्वास्थ्य पहल के विस्तार के लिए 25 करोड़ रुपए का आवंटन, डायलिसिस सेवा को 1 लाख चक्र तक बढ़ाना, 6 साल से कम उम्र के बच्चों की स्क्रीनिंग के लिए ‘वात्सल्य’ योजना और जिला केंद्रों में प्रयोगशालाओं की स्थापना, आकांक्षी ब्लॉकों के लिए 720 करोड़ रुपए का आवंटन, राज्य में स्वास्थ्य संबंधी बुनियादी ढांचे को और मजबूत करने में एक लंबा रास्ता तय करेगा.
सिल्क सेक्टर पर कर्नाटक सरकार का जोर
कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री ने आगे कहा, “सिडलगट्टा एशिया का दूसरा सबसे बड़ा सिल्क बाजार है. मुख्यमंत्री ने अपने बजट में घोषणा की है कि 75 करोड़ रुपए की लागत से एक उच्च तकनीक वाला सिल्क कोकून बाजार बनाया जाएगा. इससे कोलार और चिक्काबल्लापुर के किसानों का बहुत फायदा होगा.” बजट में 32 नई रीलिंग इकाइयों के लिए 10 करोड़ रुपए, श्रेडर के लिए 12 करोड़ रुपए और सिल्क सेक्टर के लिए कई प्रगतिशील पहलों का आवंटन किया गया है.” उन्होंने कहा, “मैं रेशम क्षेत्र पर नए सिरे से जोर देने के लिए सीएम को धन्यवाद देता हूं.”