
Election 2023 Live: नागालैंड और मेघालय (Nagaland and Meghalaya Elections) में आज विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग करवाई जा रही है. वोटिंग सुबह 7 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक होगी. इसके अलावा तमिलनाडु, अरुणाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल और झारखंड की एक-एक सीट पर विधानसभा उपचुनाव हो रहे हैं. नागालैंड में 13 लाख से अधिक मतदाता हैं. 60 सदस्यीय विधानसभा की 59 सीटों के लिए चार महिलाओं और 19 निर्दलीय सहित 183 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. मेघालय में भी 60 में से 59 सीटों पर मतदान कराया जा रहा. सोहियोंग निर्वाचन क्षेत्र में एक उम्मीदवार की मौत के कारण मतदान स्थगित कर दिया गया था.