आज का मौसम: दिल्ली-NCR समेत पूरे उत्तर भारत के राज्यों में ठंड की धीरे धीरे विदाई हो रही है. मगर पहाड़ी इलाकों में बारिश के साथ बर्फबारी का दौर जारी है. दिल्ली को ठंड ने काफी पहले अलविदा कह दिया है. पिछले कुछ दिनों में दिल्ली में लगातार धूप खिल रही है. ठंड भी न के बराबर लगती है. राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को न्यूनतम तापमान 9.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इससे पहले रविवार को अधिकतम तापमान 25.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.
हालांकि, अगले कुछ दिनों में मौसम का मिजाज बदल सकता है. आज तेज हवा चलने की उम्मीद है. एक तरफ राष्ट्रीय राजधानी में ठंड से लोगों को राहत मिल रही है तो वहीं दूसरी तरह दिल्ली की आबोहवा खराब होती जा रही है. सोमवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) सुबह आठ बजे 249 दर्ज किया गया था. वहीं रविवार शाम चार बजे तक 24 घंटे का औसत एक्यूआई 244 रहा था. तेज हवाएं चलने से मंगलवार को वायु गुणवत्ता में सुधार होने की उम्मीद है.
इन राज्यों में होगी बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और अरुणाचल प्रदेश में बारिश और हिमपात के कुछ स्थानों पर बर्फबारी की भी संबावना है. इसके अलावा असम और सिक्किम में भी बारिश के आसार हैं. उत्तराखंड और अरुणाचल प्रदेश में बारिश के साथ बर्फबारी हो सकती है.
पंजाब-हरियाणा में ठंड से राहत
पंजाब और हरियाणा के कई हिस्सों में सोमवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से कुछ डिग्री अधिक दर्ज किया गया जिससे लोगों को ठंड से थोड़ी राहत मिली. मौसम विभाग के अनुसार, पंजाब के अमृतसर में न्यूनतम तापमान सामान्य से छह डिग्री अधिक 12 डिग्री सेल्सियस, जबकि लुधियाना का न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 9.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
वहीं, पटियाला, पठानकोट, फरीदकोट और गुरदासपुर में न्यूनतम तापमान क्रमश: 9.7 डिग्री सेल्सियस, 13.1 डिग्री सेल्सियस, 12.2 डिग्री सेल्सियस और आठ डिग्री सेल्सियस रहा. पंजाब और हरियाणा की संयुक्त राजधानी एवं केंद्र-शासित प्रदेश चंडीगढ़ में न्यूनतम तापमान सामान्य से चार डिग्री अधिक, 11.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
हिमाचल में बर्फबारी, 150 सड़कें बंद
हिमाचल प्रदेश में हाल में हुई बर्फबारी के बाद तीन राष्ट्रीय राजमार्गों समेत तकरीबन 150 सड़कों को बंद कर दिया गया है. यह जानकारी राज्य आपात अभियान केंद्र ने यहां दी. मौसम विभाग ने बताया कि ऊंचाई वाले क्षेत्रों और लाहौल-स्पीति के जनजातीय क्षेत्रों में फिर से मध्यम स्तर की बर्फबारी हुई, जबकि कांगड़ा, शिमला, चंबा और कुल्लू जिलों के कई इलाकों में रुक-रुक कर हल्की बारिश हुई. खोकसार में 3.4 सेंटीमीटर (सेमी) बर्फबारी हुई. इसके बाद कुकुमसेरी और केलांग में क्रमश: 1.7 सेमी और एक सेमी हिमपात हुआ. (भाषा से इनपुट के साथ)