इतिहास में 12 मार्च की तारीख में दर्ज प्रमुख घटनाओं में 1930 में शुरू हुआ 'दांडी मार्च' भी शामिल है. इसे भारतीय स्वतंत्रता संग्राम का अहम पड़ाव माना जाता है. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने इस दिन अहमदाबाद स्थित साबरमती आश्रम से नमक सत्याग्रह के लिए दांडी यात्रा शुरू की थी. इस मार्च के जरिए बापू ने अंग्रेजों के बनाए नमक कानून को तोड़कर उस सत्ता को चुनौती दी थी. दरअसल, इस कानून के बारे में कहा जाता था कि उसके साम्राज्य में कभी सूरज नहीं डूबता है. वहीं, आज ही के दिन 1993 में मुंबई में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों में सैकड़ों लोग हताहत हुए थे. इसके अलावा आज ही के दिन 1967 में इंदिरा गांधी दूसरी बार देश की प्रधानमंत्री बनी थीं. देश दुनिया के इतिहास में 12 मार्च की तारीख पर दर्ज अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा इस प्रकार है:- 12 मार्च का इतिहास 1872 : लॉर्ड मायो को मौत के घाट उतारने वाले शेर अली को फांसी पर लटकाया गया. 1799: ऑस्ट्रिया ने फ्रांस के खिलाफ युद्ध की घोषणा की. 1930 : गांधी जी ने नमक सत्याग्रह के लिए अहमदाबाद के साबरमती आश्रम से अपनी डांडी यात्रा शुरू की. उन्होंने इसके साथ ही सविनय अवज्ञा आंदोलन भी शुरू किया और लोगों से ब्रिटिश हुकूमत को कर अदा न करने को कहा. 1938: जर्मनी ने ऑस्ट्रिया पर हमला किया. 1942: दूसरे विश्व युद्ध के समय ब्रिटिश सैनिकों ने अंडमान द्वीप खाली किया. 1954: भारत सरकार ने साहित्य अकादमी की स्थापना की. 1960: भारतीय मनीषी, लेखक और संस्कृत विद्वान क्षितिमोहन सेन का निधन. 1967 : इंदिरा गांधी दूसरी बार देश की प्रधानमंत्री बनीं. 1993: मुंबई में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों में सैकड़ों लोग हताहत हुये. 1999: बीसवीं सदी के प्रसिद्ध वायलिन वादक यहूदी मैनुहिन का निधन. 2003: सर्बिया के प्रधानमंत्री जोरान दिजिनदिक की बेलग्राद में हत्या. 2004 : दक्षिण कोरिया की संसद ने राष्ट्रपति रोह मू हुन के खिलाफ महाभियोग पारित किया, जिसके बाद उन्हें पद से निलम्बित कर दिया गया. 2006 : इराक में सद्दाम हुसैन के खिलाफ मुकदमे की सुनवाई शुरू. 2007 : जमैका में विश्वकप क्रिकेट चैंपियनशिप की शुरूआत. यह प्रतियोगिता का नौवां संस्करण था. 2008 : अमेरिकी वायुसेना ने विश्व के पहले स्टील्थ लड़ाकू विमान एफ़-117 को अपने सैन्य बल से हटाया. (इनपुट-भाषा)
यह भी पढ़ें
[RECENT]_$type=list$author=hide$comment=hide
/fa-clock-o/ WEEK TRENDING$type=list
-
Indian High Commission: ब्रिटेन स्थित भारतीय दूतावास पर अमृतपाल सिंह के समर्थकों ने उत्पात मचाया. यहां कोई सुरक्षा गार्ड नहीं था और बैरिकेड...
-
कोरोना (Corona) के बढ़ते मामलों के बीच सरकार ने 10 जनवरी से लोगों को डोज प्रिकॉशन (Precaution Doses) देने की शुरुआत कर दी थी. पहले दिन य...
-
Deepak Boxer Arrest News: दिल्ली पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. मोस्ट वांटेड गैंगस्टर दीपक बॉक्सर को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम ने म...
-
Vande Bharat Express: रात को लगभग 12 बजे का वक्त था. ट्रेन में अधिकतर यात्री खाना खा चुके थे. ऊंघते अनमने यात्रियों में कुछ ऐसे थें जिन्हें...
-
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने शनिवार को आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए ‘वैतनिक चिकित्सा अवकाश’ (Paid Medical leave) की घोषणा की. साथ ह...
