विपक्ष के 13 सांसदों ने सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूर्ण की ऑनलाइन ट्रोलिंग को लेकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है. विपक्षी पार्टियों के 13 सांसदों ने राष्ट्रपति को लिखे पत्र में ट्रोल ऑर्मी का जिक्र किया है और ट्रोलिंग को महाराष्ट्र में 'उद्धव बनाम एकनाथ शिंदे' मामले की सुनवाई से जोड़कर बताया है. दरअसल, महाराष्ट्र में सत्ता पलट का मामला भी सुप्रीम कोर्ट में हैं. जहां, उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे आमने सामने हैं. सुप्रीम कोर्ट ने 15 मार्च को मामले की सुनवाई करते हुए महाराष्ट्र के राज्यपाल की भूमिका पर सवाल उठाया था. सुप्रीम कोर्ट ने पूछा था कि क्या विश्वास मत बुलाने के लिए राज्य में कोई संवैधानिक संकट था? यह भी पढ़ें- शिवसेना विवाद पर सुप्रीम कोर्ट में फैसला सुरक्षित, दलील देते हुए भावुक हुए सिब्बल मामले की सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ ने महाराष्ट्र में शिवसेना विधायकों के बागी होने की टाइमिंग पर भी सवाल उठाते हुए पूछा कि तीन साल की खुशहाल मैरिज के बाद अचानक ऐसा क्या हो गया?
Daily Search Trends
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।