सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक ऑटो रिक्शा ड्राइवर एक बाइक टैक्सी ड्राइवर को परेशान करता नजर आ रहा है. वीडियो बैंगलुरु का बताया जा रहा है जिसमें ऑटो ड्राइवर बाइक टैक्सी ड्राइवर का फोन छिनते हुए और जमीन पर फेंकते हुए नजर आ रहा है. वीडियो इंदिरानगर मेट्रो स्टेशन के पास का बताया जा रहा है.
इसके बाद ऑटो ड्राइवर अपनी हरकत को सही ठहराते हुए कहता है, “दोस्तों, जरा देखो तो कैसे रैपिडो का अवैध धंधा हो रहा है. यह आदमी दूसरे देश से आया है और राजा की तरह घूमता है. तुम्हें समझना चाहिए कि ऑटो डिपार्टमेंट कितना खराब हो गया है और कैसे इसके के साथ बुरा बर्ताव हो रहा है. वह जो किसी दूसरे देश का है, एक व्हाइट बोर्ड होने के बावजूद एक लड़की को लेने आया है.”
यह भी पढ़ें: ISRO ने गिराई 1000 किलो वजनी मेघा-ट्रॉपिक्स-1 सैटेलाइट, जानें क्या है वजह?
@indiranagaraps is investigating the incident. Strict and necessary action will be taken. https://t.co/QosaVAF0gO
— ಬೆಂಗಳೂರು ನಗರ ಪೊಲೀಸ್ BengaluruCityPolice (@BlrCityPolice) March 7, 2023
30 सेकेंड के वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे पहले ऑटो ड्राइवर बाइक ड्राइवर का फोन छिनकर फेंकता है और फिर उससे थप्पड़ भी दिखाता है. इसके बाद वो अपनी इस हरकत को सही ठहराते हुए बाइक ड्राइवर के खिलाफ काफी कुछ बोलता है.
वायरल वीडियो होने के बाद पुलिस ने लिया संज्ञान
बाइक ड्राइवर ने इस मामले में अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई है लेकिन वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने घटना का संज्ञान लिया है. बेंगलुरु सिटी पुलिस ने मामले में ट्वीट करते हुए कहा, पुलिस मामले की जांच कर रही है. मामले को लेकर सख्त और जरूरी कदम उठाए जाएंगे.पुलिस वायरल वीडियो में नजर आ रहे ऑटो ड्राइवर की तलाश कर रही है. आगे की जांच भी जारी है.