Budget Session News: 13 मार्च यानी सोमवार को फिर से शुरू होने वाले बजट सत्र के दूसरे भाग में सरकार का फोकस कई विधेयकों को पास कराने पर होगा. रिकॉर्ड के मुताबिक लगभग 26 विधेयक वर्तमान में राज्य सभा में और करीब 9 लोकसभा में पारित होने के लिए लंबित हैं. दो विधेयकों बहु-राज्य सहकारी समितियां (संशोधन) विधेयक 2022 और जन विश्वास (प्रावधानों का संशोधन) विधेयक 2022 को सरकार की ओर से पिछले शीतकालीन सत्र में एक संयुक्त समिति को भेजा गया था और वर्तमान में पैनल की ओर से उनकी जांच की जा रही है. बजट सत्र का दूसरा भाग 6 अप्रैल तक चलेगा. सूत्रों ने बताया है कि बहुराज्य सहकारी विधेयक पर चर्चा करने वाला सीपी जोशी के नेतृत्व वाला पैनल आगामी सत्र में संसद में अपनी रिपोर्ट पेश करेगा. इस पैनल ने विधेयक पर अपनी चर्चा पूरी कर ली है और 13 मार्च को इसकी मसौदा रिपोर्ट को अपनाने की संभावना है. सरकार जैविक विविधता (संशोधन) विधेयक 2021 को भी सूचीबद्ध करेगी, जिसकी संसद की एक संयुक्त समिति द्वारा जांच की गई थी. यह भी पढ़ें- बेंगलुरु-मैसूर का सफर 3 घंटे की जगह 75 मिनट में होगा पूरा, PM मोदी आज करेंगे उद्घाटन पर्सनल डेटा प्रोटेक्शन बिल पर सरकार की नज़र सूत्रों ने यह भी बताया कि सरकार आगामी सत्र में बहुप्रतीक्षित पर्सनल डेटा प्रोटेक्शन बिल को भी ला सकती है. इस विधेयक को केंद्रीय मंत्रिमंडल की ओर से जल्द ही मंजूरी दिए जाने की संभावना है. राज्यसभा में लंबित विधेयकों में से कई विधेयक पहले ही लोकसभा में पारित किए जा चुके हैं, जिनमें अंतर्राज्यीय नदी जल विवाद (संशोधन) विधेयक 2019, संविधान (अनुसूचित जनजाति) आदेश (तीसरा संशोधन) विधेयक 2022 और संविधान (संशोधन) विधेयक औरअनुसूचित जनजाति आदेश (पांचवां संशोधन) विधेयक 2022 विधेयक शामिल हैं, जिन्हें किसी भी संसदीय जांच के लिए नहीं भेजा गया है. राज्यसभा के पास लंबित कई विधेयकों को संसद की स्थायी समिति की ओर से जांच के लिए मंजूरी दे दी गई है. कौन-कौन से विधेयक पारित किए जाने बाकी? असम विधान परिषद विधेयक 2013 भवन और अन्य निर्माण श्रमिक संबंधित कानून (संशोधन) विधेयक 2013 79वां संशोधन विधेयक 1992 (विधायकों के लिए छोटा परिवार मानदंड) दिल्ली किराया (संशोधन) विधेयक 1997 दिल्ली किराया (निरसन) विधेयक 2013 रोजगार कार्यालय (रिक्तियों की अनिवार्य अधिसूचना) संशोधन विधेयक 2013 भारतीय चिकित्सा और होम्योपैथी फार्मेसी बिल 2005 अंतर-राज्यीय प्रवासी कामगार (रोजगार और सेवा की शर्तों का विनियमन) विधेयक खान (संशोधन) विधेयक 2011 नगर पालिकाओं के प्रावधान (अनुसूचित क्षेत्रों तक विस्तार) विधेयक 2001 राजस्थान विधान परिषद विधेयक 2013 पंजीकरण (संशोधन) विधेयक 2013 बीज विधेयक 2004 भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (संशोधन) विधेयक 2008 WAQF गुण (अनधिकृत कब्जाधारियों की बेदखली) विधेयक 2014 मध्यस्थता विधेयक 2021 सिनेमैटोग्राफ (संशोधन) बिल 2019 यह भी पढ़ें- दिल्ली-NCR में फिर बिगड़ेगा मौसम, इन राज्यों में अगले 4 दिनों तक होगी बारिश लोकसभा में लंबित 9 विधेयकों की सूची में निरसन समाप्ति संशोधन विधेयक 2022 शामिल है. दो विधेयकों को स्थायी समिति के पास भेजा गया था और जिसकी रिपोर्ट अभी भी लंबित है, उसमें बाल विवाह निषेध (संशोधन) विधेयक 2021 और बाल विवाह निषेध (संशोधन) विधेयक 2021 शामिल हैं.
यह भी पढ़ें
[RECENT]_$type=list$author=hide$comment=hide
/fa-clock-o/ WEEK TRENDING$type=list
-
भारत दौरे पर आईं बांग्लादेश की प्रधानमंत्री आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगी. हैदराबाद हाउस में ...
-
गली-मोहल्ले तक कोरोना की दस्तक, अगर तीसरी लहर पीक पर पहुंची तो एक दिन में 16 लाख केस आने की संभावना!सरकार की तरफ से ये बात कही जा रही है कि देश में कोरोना की तीसरी लहर आ चुकी है. कोरोना वायरस का इन्फेक्शन शहर दर शहर लोगों को अपनी चपेट में ...
-
लालकिला (Lal qila) मैदान में दस दिवसीय भारत भाग्य विधाता (Bharat Bhagya Vidhata) महोत्सव का आयोजन आज से शुरू होगा. इसमें भारत की विविधता...
-
रोमानिया के बुखारेस्ट से खास इंडिगो फ्लाइट से 219 भारतीय नागरिक वापस भारत लौट आए हैं. दिल्ली वापस लौटे 219 भारतीय नागरिकों का दिल्ली एयरपोर...
-
अरुणाचल प्रदेश ( Arunachal Pradesh ) के पांगिन में रविवार भूकंप ( Earthquake ) के झटके महसूस किए गए. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4....