भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) मद्रास में मंगलवार को एक छात्र की आत्महत्या का मामला सामने आया है. छात्र की पहचान आंध्र प्रदेश के पुष्पक के रुप में हुई है. वह आईआईटी में बीटेक तृतीय वर्ष का छात्र था. फिलहाल आत्महत्या की सूचना पर छात्रावास पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि छात्र को अपनी पढ़ाई को लेकर काफी चिंतित था और अपने शैक्षणिक कार्यों को पूरा करने में शायद उसको समस्या हो रही थी. हालांकि पुलिस ने कहा कि जांच पूरी होने और पोस्टमॉर्टम के बाद ही आगे कुछ कहा जा सकता है. एक महीने पहले भी हुई थी आत्महत्या बता दें कि इससे पहले पिछले महीने 14 फरवरी को भी इसी संस्थान में एक छात्र ने आत्महत्या कर लिया था. यह छात्र आइआइटी मद्रास में इलेक्ट्रानिक्स इंजीनियरिंग के द्वितीय वर्ष की पढ़ाई कर रहा था. पुलिस के मुताबिक बीते महीने फांसी लगाने से जिस छात्र की मौत हुई वो महाराष्ट्र का रहने वाला था. उसकी पहचान स्टीफन सनी (27 ) के तौर पर हुई थी. ये भी पढ़ें: कर्नाटक: रैली के बीच से मुस्लिम घरों और मस्जिद पर बरसाए पत्थर, पुलिस ने 15 को धर दबोचा IIT-M ने बनाई जांच कमेटी IIT-M ने एक बयान में कहा कि कोविड के बाद का माहौल चुनौतीपूर्ण रहा है, और हमने विभिन्न सहायक प्रणालियों का लगातार मूल्यांकन करते हुए परिसर में छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों की भलाई से जुड़ी हर चीज को बेहतर बनाने और बनाए रखने का प्रयास किया है. उन्होंने कहा कि निर्वाचित छात्र प्रतिनिधियों सहित एक स्थायी संस्थान आंतरिक जांच समिति, जिसे हाल ही में गठित किया गया है, ऐसी घटनाओं की जांच करेगी. साथ ही छात्र के माता-पिता को सूचित कर दिया गया है. ये भी पढ़ें: सरकार-न्यायपालिका के बीच विवाद पैदा करने की कोशिश हुई, टीम की तरह कर रहे काम: रीजीजू
यह भी पढ़ें
[RECENT]_$type=list$author=hide$comment=hide
/fa-clock-o/ WEEK TRENDING$type=list
-
भोपाल । कांग्रेस ने नवरात्र के पहले दिन 144 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है, लेकिन इसके बाद विरोध और बगावत शुरू हो गई है। इस बीच, पूर्व...
-
टीकमगढ़। कांग्रेस हर वर्ग की पार्टी है संगठन की रीतिनीति के प्रति मतदाताओं का रूझान बढ़ रहा है इसी वजह से इस बार के विधानसभा चुनाव में हम सब क...
-
चुनाव में भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोलने का ऐलान… सिंधिया के समझाने पर भी नहीं माने कार्यकर्ता, कांग्रेस में बगावत रोकने दिग्गज संभालेंगे...
-
भोपाल । असत्य पर सत्य की जीत के प्रतीक के रूप में मनाया जाने वाला विजयादशमी पर्व 24 अक्टूबर को मनाया जाएगा। कभी शहर में एक ही स्थान, छोला ...
-
भोपाल । दुर्गा उत्सव के दौरान माँ दुर्गा की प्रतिमाओं के विसर्जन हेतु विसर्जन घाटों पर नगर निगम भोपाल की ओर से की जाने वाली साफ-सफाई, घाटो...