देश-दुनिया में आज फिर कई तरह की हलचल बनी रहेगी. पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के लाहौर स्थित आवास के बाहर एकत्रित उनके समर्थक उनकी गिरफ्तारी को रोकने के लिए मंगलवार को पुलिस से भिड़ गए. इमरान को गिरफ्तार करने के लिए आठ घंटे तक कोशिश करने के बावजूद पुलिस उन्हें गिरफ्तार नहीं कर पाई. वहीं जम्मू कश्मीर सेवा चयन बोर्ड (जेकेएसएसबी) ने कल मंगलवार रात को विभिन्न पदों के लिए कम्प्यूटर आधारित लिखित परीक्षा (सीबीटी) स्थगित करने की घोषणा की. यह फैसला सरकारी नौकरी के आकांक्षी युवाओं के प्रदर्शन के बीच लिया गया है जो विभिन्न सरकारी विभागों में भर्ती के लिए कम्प्यूटर आधारित परीक्षा हेतु ऐपटेक की सेवाएं लेने के जेकेएसएसबी के फैसले का विरोध कर रहे हैं. दूसरी ओर, भारतीय जनता पार्टी की तेलंगाना इकाई के अध्यक्ष और सांसद बी. संजय कुमार ने कहा कि वह 18 मार्च को राज्य महिला आयोग के समक्ष पेश होंगे. देश-दुनिया की खबरों के लिए पेज पर लगातार बने रहें...
Daily Search Trends
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।