नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव की सुगबुगाहट पिछड़ा वर्ग आयोग की रिपोर्ट आने के बाद एक बार फिर तेज हो गई है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक राज्य सरकार ने उप्र राज्य समर्पित पिछड़ा वर्ग आयोग की रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट में दाखिल कर दी है. अब यह मामला कोर्ट के हाथ में है, वो इस पर अपना फैसला देगा, जिसके आधार पर सरकार आगे की प्रक्रिया पूरी करेगी. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शासन से जुड़े सूत्रों ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई पूरी होने के बाद भी तैयारियों में कम से कम 20 से 25 दिन का समय लगेगा. ऐसे में माना जा रहा है कि सरकार अप्रैल के अंतिम सप्ताह में निकाय चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी कर दे. वहीं इसके बाद मई में चुनाव कराया जाएगा. ये भी पढ़ें: नवरात्रि में अखंड रामायण के पाठ वाले योगी सरकार के फैसले पर मुस्लिम लीग को आपत्ति, बोले आरक्षण का परीक्षण कराने का निर्देश दरअसल यूपी के निकाय चुनाव में ओबीसी वर्ग की आरक्षित सीटों पर विवाद को लेकर मामला सुप्रीम कोर्ट चला गया था. जिसके बाद कोर्ट ने चुनाव पर रोक लगाते हुए राज्य सरकार को पिछड़ा वर्ग आयोग का गठन करके पिछड़ों को दिए गए आरक्षण का परीक्षण कराने का निर्देश दिया था. साथ ही आयोग को 31 मार्च तक रिपोर्ट पेश करने का निर्देश भी दिया था. ये भी पढ़ें: सफेद दाढ़ी और बाइक से सफर पुलिस को कुछ इस तरह चकमा दे रहा उमेश हत्याकांड का आरोपी गुड्डू कैबिनेट से मंजूरी के बाद सुप्रीम कोर्ट में पेश रिपोर्ट वहीं अब आयोग ने तय समय सीमा के 22 दिन पहले ही रिपोर्ट तैयार करके सरकार को सौंप दिया है. वहीं सरकार ने भी रिपोर्ट को कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद सुप्रीम कोर्ट में पेश कर दिया है. बता दें कि नगर विकास विभाग प्रमुख सचिव अमृत अभिजात और न्याय विभाग के अधिकारी सोमवार सुबह सुप्रीम कोर्ट पहुंचे थे. यहां उन्होंने रिपोर्ट दाखिल करने के बाद कोर्ट से सुनवाई के लिए तारीख देने की अपील की. ये भी पढ़ें: UP: बाराबंकी के लोगों को तेजी से अपनी गिरफ्त में ले रहा H3N2 वायरस, 300 पहुंचा मरीजों का आंकड़ा मेयर और अध्यक्ष की सीटों में बदलाव वहीं अब एक बार फिर सीटों के आरक्षण में बदलाव को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं. हालांकि रिपोर्ट में दिए ग सुझावों के आधार पर ऐसा माना जा रहा है कि मेयर और नगर पंचायत अध्यक्ष की सीटों के लिए पहले जारी आरक्षण में बदलाव हो सकता है. ये भी पढ़ें: सुनील शेट्टी ने योगी आदित्यनाथ से की थी बायकॉट ट्रेंड से निपटने की गुजारिश, अब बोले- उन्हें भी एहसास हुआ
यह भी पढ़ें
	
						
					
[RECENT]_$type=list$author=hide$comment=hide
/fa-clock-o/ WEEK TRENDING$type=list
- 
Indian High Commission: ब्रिटेन स्थित भारतीय दूतावास पर अमृतपाल सिंह के समर्थकों ने उत्पात मचाया. यहां कोई सुरक्षा गार्ड नहीं था और बैरिकेड...
- 
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने शनिवार को आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए ‘वैतनिक चिकित्सा अवकाश’ (Paid Medical leave) की घोषणा की. साथ ह...
- 
भारत में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों (Corona Cases) से देशभर में खौफ पसर गया है. दो हफ्ते पहले तक जहां लोग एक सामान्य जीवन जी रहे थे. वह...
- 
पटना के बहुचर्चित शिक्षक और यूट्यूबर खान सर को हर कोई जानता है. अपने उम्दा ज्ञान को लेकर वह अक्सर चर्चा का विषय बने रहते हैं. हालांकि अपनी...
- 
यूक्रेन (Ukraine) युद्ध के बीच 24 वर्षीय कोलकाता की रहने वाली पायलट महाश्वेता चक्रवर्ती 800 से अधिक फंसे भारतीयों (Indian Students) को वह...
 
 



