

प्रयागराज: अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की आज यानी शानिवार रात को प्रयागराज में मेडिकल कॉलेज के पास तीन हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी. जिसमें दोनों की मौत हो गई. अतीक- अशरफ पर उस समय हमला हुआ जब वे मीडिया से बातचीत कर रहे थे. तभी हमलावरों ने उन गोली दागी थी. इस हत्या पर AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी की ने तीखी प्रतिक्रिया दी है.
उन्होंने कहा कि अतीक और उनका भाई पुलिस की हिरासत में थे. उनके हाथों में हथकड़ियां लगी हुई थीं. JSR ( जय श्री राम) के नारे लगाए गए. दोनों की हत्या योगी सरकार के कानून व्यवस्था की बड़ी नाकामी है. उन्होंने एनकाउंटर का जश्न मनाने वाले को भी इस हत्या के लिए ज़िम्मेदार ठहराया हैं.उन्होंने आगे कहा कि जिस समाज में हत्यारे हीरो होते है, उस समाज में कोर्ट और इंसाफ़ के सिस्टम का क्या काम?
अतीक़ और उनके भाई पुलिस की हिरासत में थे। उन पर हथकड़ियाँ लगी हुई थीं। JSR के नारे भी लगाये गये। दोनों की हत्या योगी के क़ानून व्यवस्था की नाकामी है। एनकाउंटर राज का जश्न मनाने वाले भी इस हत्या के ज़िम्मेदार हैं।
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) April 15, 2023
ये भी पढ़ें-Atiq Ahmed Murder: ऑन कैमरा अतीक अहमद और अशरफ पर चलाईं गोलियां, फिर खुद को किया पुलिस के हवाले
‘ये अदालत , क़ानून ,संविधान की हत्या है’
वहीं AIMIM नेता वारिस पठान ने कहा कि ये अदाल , क़ानून ,संविधान की हत्या है. यूपी में अब कोर्ट कचहरी में ताला लगा देना चाहिए. इस मामले में यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने भी इस हत्या पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने यूपी की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए है. उनका कहना है कि जब पुलिस के घेरे में किसी की हत्या हो सकती है. तो आम आदमी कितना सुरक्षित है. अखिलेश ने आगे कहा कि योगी सरकार में ऐसा माहौल बनाया जा रहा हैं.
पत्रकार बनके आए थे हमलावर
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अतीक और अशरफ के शव के पास से पुलिस को पिस्टल मिली है. घटना वाले स्थान पर हाईअर्लट है. जानकारी के अनुसार तीनों हमलावर पत्रकार बनकर अतीक के पास आए थे. पास आते ही उन्होंने दोनों पर गोली चला दी. पुलिस ने हमलवरों के नाम लवलेश तिवारी, सनी और अरुण मौर्या बताए हैं.
ये भी पढ़ें- Atique Ahmed Murder: 49 दिन में खत्म हुआ अतीक के 44 साल का आतंक, राजू पाल के गवाह की हत्या बनी काल