

अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की शनिवार देर रात गोली मारकर हत्या कर दी गई. तीन हमलावरों ने पुलिस की मौजूदगी में कई राउंड फायरिंग की और अतीक अहमद के साथ-साथ अशरफ को भी मौत के घाट उतार दिया. इस बीच एआईएमआईएम प्रमुख और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने भी सरकार पर बड़ा हमला बोलते हुए शायराना अंदाज में ट्वीट किया है.
इसके लिए उन्होंने फैज़ अहमद फैज़ की एक नज़्म शेयर की है और कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने पूछा कि कानून का राज है या बंदूक का? उन्होंने ट्वीट में लिखा, ”तुझे कितनों का लहू चाहिए ऐ अर्ज़-ए-वतन, जो तेरे आरिज़-ए-बेरंग को गुलनार करें. कितनी आहों से कलेजा तेरा ठंडा होगा, कितने आंसू तेरे सहराओं को गुलज़ार करें. तेरे ऐवानों में पुर्ज़े हुए पैमां कितने…”.
Tujh ko kitno(n) ka lahu chahiye ae arz-e-watan⁰jo teray aariz-e-bayrung ko gulnaar kare(n)⁰kitnee aahoo(n) say kalejaa tera thunda ho gaa⁰kitnay aansoo teray sehraao(n) ko gulzaar kare(n)
Teray aewaano(n) mei(n) purzay huay payma(n) kitnay
Rule of law or Rule by Gun??!— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) April 15, 2023
‘अतीक अहमद और अशरफ की हत्या कानून व्यवस्था की नाकामी’
इससे पहले 15 अप्रैल की रात को भी ओवैसी ने मामले पर ट्वीट किया था और अतीक और अशरफ की हत्या को सीएम योगी के कानून व्यवस्था की नाकामी बताया था. उन्होंने ट्वीट में कहा था, कि अतीक और उनके भाई पुलिस की हिरासत में थे और उन्हें हकड़ियां लगी थीं. जय श्री राम के नारे भी लगाए गए. दोनों की हत्या योगी के कानून व्यवस्था की नाकामी है. ओवैसी ने ट्वीट में ये भी कहा था कि एनकाउंटर राज का जश्न मनाने वाले भी इस हत्या के ज़िम्मेदार हैं.
अतीक़ और उनके भाई पुलिस की हिरासत में थे। उन पर हथकड़ियाँ लगी हुई थीं। JSR के नारे भी लगाये गये। दोनों की हत्या योगी के क़ानून व्यवस्था की नाकामी है। एनकाउंटर राज का जश्न मनाने वाले भी इस हत्या के ज़िम्मेदार हैं।
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) April 15, 2023
इससे पहले समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने भी मामले पर प्रतिक्रिया दी थी और पुलिस के सख्त सुरक्षा घेरे पर सवाल खड़े किए थे. उन्होंने ट्वीट में लिखा, राज्य में अपराध की पराकाष्ठा हो गई है और अपराधियों के हौसले बुलंद. इसी के साथ उन्होंने सवाल उठाया था कि अगर इतने सख्स पुलिस के सुरक्षा घेरे के बावजूद किसी को सरेआम मारा जा सकता है तो आम जनता की सुरक्षा का क्या? लोगों के बीच डर का माहौल है और ऐसा लग रहा है कि कुछ लोग जानबूझकर ऐसा माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं.
उप्र में अपराध की पराकाष्ठा हो गयी है और अपराधियों के हौसले बुलंद है। जब पुलिस के सुरक्षा घेरे के बीच सरेआम गोलीबारी करके किसीकी हत्या की जा सकती है तो आम जनता की सुरक्षा का क्या। इससे जनता के बीच भय का वातावरण बन रहा है, ऐसा लगता है कुछ लोग जानबूझकर ऐसा वातावरण बना रहे हैं।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) April 15, 2023
बता दें, अतीक अहमद और अशरफ की हत्या प्रयागराज के एक मेडिकल कॉलेज के पास हुई थी. पुलिस के सुरक्षा घेरे के बीच दोनों भाई मीडिया से बात कर रहे थे तभी तीन हमलावरों ने उनपर गोली चला दी.अतीक अहमद और अशरफ को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल लाया गया था. दोनों को सिर पर गोली मारी गई. हमला करने के तुरंत बाद तीनों हमलावरों ने सरेंडर कर दिया.