Coronavirus: देश में कोरोना एक बार फिर से डराने लगा है. मामलों में लगातार उछाल देखा जा रहा है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से भी चौंकाने वाले आंकड़े सामने आ रहे हैं. वहीं, इस बीच खबर है कि सुप्रीम कोर्ट के पांच जज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जानकरी के मुताबिक, जस्टिस संजीव खन्ना, जस्टिस एस रवींद्र भट्ट, जस्टिस जेबी पारदीवाला, जस्टिस अनिरुद्ध बोस और जस्टिस मनोज मिश्रा कोरोना से संक्रमित हुए हैं.
इन जजों के कोरोना संक्रमित होने के चलते सेम सेक्स मैरेज पर सोमवार को होने वाली सुनवाई फिलहाल के लिए टल गई है. यह इसलिए क्योंकि पांच जजों में एक जज वो भी हैं, जो इस समलैंगिक विवाह मामले की सुनवाई कर रही बेंच का हिस्सा है. बता दें कि जस्टिस एस रवींद्र भट सेम सेक्स मैरेज मामले में संविधान पीठ का हिस्सा हैं.
यह भी पढ़ें- Coronavirus Cases Update: डराने लगा कोरोना, 24 घंटों में आए 12000 से ज्यादा नए मामले, 42 ने तोड़ा दम
दिल्ली में 1515 नए मामले, 6 की मौत
दिल्ली में शनिवार कोरोना के 1515 नए मामले सामने आए और छह लोगों की इससे मौत हो गई. दिल्ली में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20,32,424 हो गई है. वहीं, मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 26,595 हो गया है. दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर 26.46 फीसदी दर्ज की गई है. दिल्ली में सक्रिय मरीजों की संख्या 6,271 है. वहीं, महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना के 850 नए मामले सामने आए जबकि चार मरीजों की मौत हो गई.
देश में 24 घंटे में 12193 नए मामले, 42 की मौत
बता दें कि देश में शनिवार को कोरोना के 12,193 नए मामले सामने आए थे और 42 लोगों की इसके कारण मौत हो गई. इसी के साथ देश में सक्रिय मरीजों की संख्या 67,556 हो गई है. वहीं, कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 5,31,300 हो गया है. वहीं, पिछले 24 घंटे में 10,765 लोग करोना से ठीक हुए.
कोरोना के बढ़ते मामलों ने बढ़ाई सरकार की टेंशन
कोरोना के बढ़ते मामलों ने केंद्र सरकार की टेंशन बढ़ा दी है. बीते दिनों स्वास्थ्य मंत्रालय ने आठ राज्यों को पत्र लिखा था और कोरोना से सावधान रहने की सलाह दी थी. मंत्रालय ने जिन राज्यों को चिट्ठी लिखी थी, उनमें दिल्ली, केरल, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान के नाम शामिल हैं.