भारतीय सेना की शत्रुजीत ब्रिगेड ने बुधवार को अंडमान और निकोबार कमांड की ट्राई सर्विसेज के साथ अभ्यास में हिस्सा लिया. इस दौरान यहां उन्होंने क्विक रिस्पांस के साथ अभ्यास किया. आर्मी की तरफ से गुरुवार को इसकी जानकारी दी गई. यह अभ्यास इंडियन एयर फोर्स और नेवी के समन्वय में किया गया. प्रैक्टिस के दौरान आर्मी, नेवी और एयरपोर्स तीनों सेवाओं के विशेष बलों के बीच संयुक्त कौशल का परीक्षण किया गया. सेना के एक अधिकारी के मुताबिक पैराट्रूपर्स ने आगरा से उड़ान भरी थी. ये लोग एयरफोर्स के सी-130 जे सुपर हरक्यूलिस विमान से बुधवार तड़के एक दूरस्थ द्वीप पर उतरे थे. उन्होंने बताया कि तीनों सेनाओं के इस अभ्यास में विशेष उपकरणों का इस्तेमाल भी किया गया. अंडमान निकोबार कमान के साथ अभ्यास दरअसल सेना के शत्रुजीत ब्रिगेड ने अंडमान और निकोबार द्वीप समूह पर अपनी क्विक रिस्पांस क्षमताओं का पूर्वाभ्यास करने के लिए ट्राई सर्विसेज के अंडमान निकोबार कमान के साथ एक प्रमुख बहु-डोमेन अभ्यास में हिस्सा लिया और अपनी ताकत का प्रदर्शन किया. IAF और IN के इस संयुक्त हाई-वोल्टेज अभ्यास ने टैक्टिकल सेटिंग्स में विभिन्न योजनाओं और आकस्मिक घटनाओं पर प्रतिक्रिया करते हुए ट्राई सर्विसेज के विशेष बलों के बीच संयुक्त कौशल और अंतर-क्षमता का परीक्षण किया गया. आगरा से अंडमान पहुंचे पैराट्रूपर्स जानकारी के मुताबिक पैराट्रूपर्स ने आगरा से उड़ान भरकर बुधवार तड़के भारतीय वायुसेना के C130 जे सुपर हरक्यूलिस विमान से एक दूरस्थ द्वीप पर सर्जिकल सटीकता के साथ उतरे. इस अभ्यास में विशेष उपकरण, कॉम्बैट फ्री फॉल जंप और ग्राउंड-आधारित युद्धाभ्यास को भी देखा गया. संयुक्त युद्ध लड़ने की क्षमता मजबूत बता दें कि नेवी, एयरफोर्स और कोस्ट गार्ड फोर्स के साथ एक संयुक्त सैन्य अभ्यास भी किया गया था. इस अभ्यास का उद्देश्य संयुक्त युद्ध लड़ने की क्षमताओं को और मजबूत करना है. इस बाबत जानकारी देते हुए अंडमान निकोबार कमांड (एएनसी) ने कहा कि तीनों बलों ने जमीन-पानी में लैंडिंग, एयर-लैंडेड ऑप्स, हेलीबोर्न ऑप्स और विशेष बलों को शामिल करते हुए मल्टी-डोमेन का अभ्यास किए.
यह भी पढ़ें
[RECENT]_$type=list$author=hide$comment=hide
/fa-clock-o/ WEEK TRENDING$type=list
-
लालकिला (Lal qila) मैदान में दस दिवसीय भारत भाग्य विधाता (Bharat Bhagya Vidhata) महोत्सव का आयोजन आज से शुरू होगा. इसमें भारत की विविधता...
-
भारत दौरे पर आईं बांग्लादेश की प्रधानमंत्री आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगी. हैदराबाद हाउस में ...
-
रोमानिया के बुखारेस्ट से खास इंडिगो फ्लाइट से 219 भारतीय नागरिक वापस भारत लौट आए हैं. दिल्ली वापस लौटे 219 भारतीय नागरिकों का दिल्ली एयरपोर...
-
गली-मोहल्ले तक कोरोना की दस्तक, अगर तीसरी लहर पीक पर पहुंची तो एक दिन में 16 लाख केस आने की संभावना!सरकार की तरफ से ये बात कही जा रही है कि देश में कोरोना की तीसरी लहर आ चुकी है. कोरोना वायरस का इन्फेक्शन शहर दर शहर लोगों को अपनी चपेट में ...
-
अरुणाचल प्रदेश ( Arunachal Pradesh ) के पांगिन में रविवार भूकंप ( Earthquake ) के झटके महसूस किए गए. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4....