प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को डिजास्टर रेजिलिएंट इन्फ्रास्ट्रक्चर पर इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस 2023 (ICDRI) में शामिल हुए. पीएम मोदी ने कॉन्फ्रेंस को वर्चुअली संबोधित करते हुए कहा कि हमारे पास पहले की हुई घटनाओं और उससे सीखना ही एक रास्ता है. हर देश अलग-अलग तरह के आपदाओं का सामना करते हैं. कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि यह काफी उत्साहजनक है कि इस मंच से न केवल सरकारें बल्कि वैश्विक संस्थाएं और निजी क्षेत्र भी बड़ी भूमिका निभा रहा है. केवल कुछ सालों में सीडीआरआई से 40 देश जुड़ चुके हैं. इस तरह से यह सम्मेलन एक महत्वपूर्ण मंच का रूप लेता जा रहा है. "In a closely connected world impact of disasters won't be just local. Disaster in one region can have a big impact on a completely different region. Therefore our response has to be integrated and not isolated": PM Modi at Int'l Conference on Disaster Resilient Infra pic.twitter.com/i0ByjRo5uI — ANI (@ANI) April 4, 2023 पीएम ने आगे कहा कि छोटे और बड़े देश, ग्लोबल नोर्थ एंड साउथ सब इस मंच पर साथ आ रहे हैं. जी20 की अध्यक्षता के जरिए भारत दुनिया को एक साथ ला रहा है और बतौर अध्यक्ष हमने CDRI को कई ग्रुपों में शामिल किया गया है. बता दें कि सीडीआरई कोष की घोषणा पिछले साल की गई थी. पीएम ने कहा कि 50 मिलियन डॉलर के इस कोष ने विकासशील देशों के बीच तेजी से रूचि पैदा की है. विनाशकारी भूकंप ने तुर्की को बना दिया 'खंडहर' बता दें कि हाल फिलहाल में तुर्की और सीरिया में सबसे बड़ी आपदा देखने को मिली. जब इस साल 6 फरवरी को आए भूकंप की वजह से दोनों देशों में 40 हजार से अधिक लोग मारे गए. विनाशकारी भूकंप के बाद राहत व बचाव कार्य के लिए भारत ने भी अपनी टीमें भेजी थी. भूकंप इतना विनाशकारी था सैकड़ों इमारतें जमींदोज हो गई. यह भी पढ़ें- Turkey Earthquake: 128 घंटे तक मलबे में दबा रहा Miracle Baby, अब 54 दिन बाद मिली मां, ऐसे हुआ चमत्कार इन दोनों देशों में स्थिति अभी भी सामान्य नहीं हो पाई है. जगह-जगह पर इमारतों का मलबा पड़ा हुआ है. लोगों में भूकंप को लेकर इतनी दहशत बन गई है कि लोग अभी भी घरों में जाने से डर रहे हैं. अधिकतर लोग रोड किनारे टेंट लगाकर रह रहे हैं.
यह भी पढ़ें
[RECENT]_$type=list$author=hide$comment=hide
/fa-clock-o/ WEEK TRENDING$type=list
-
चुनाव में भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोलने का ऐलान… सिंधिया के समझाने पर भी नहीं माने कार्यकर्ता, कांग्रेस में बगावत रोकने दिग्गज संभालेंगे...
-
भोपाल । मप्र कांग्रेस में टिकट बंटवारे के बाद कई सीटों पर प्रत्याशियों का विरोध हो रहा है। नाराज कार्यकर्ता भोपाल पहुंचकर प्रदेश कांग्रेस ...
-
पूर्व विधायक केके श्रीवास्तव ने पार्टी प्रदेश अध्यक्ष और जिलाध्यक्ष के नाम अपना इस्तीफा भेज दिया। टीकमगढ़। भाजपा ने शनिवार को जिले की टीकमग...
-
भोपाल । 17 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव मैदान में भाजपा ने 230 में 228 और कांग्रेस ने 229 प्रत्याशियों को उतार दिया है। भाजपा ने शनि...
-
भोपाल। राजधानी के अलग-अलग थाना इलाको में जहॉ युवक ने फांसी लगाकर तो युवती ने जहरीला पदार्थ पीकर आत्म्हत्या कर ली। वहीं एक वृद्व की सोते समय...