प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ईस्टर के मौके पर रविवार को दिल्ली के सेक्रेड हार्ट चर्च जाएंगे. पीएम मोदी फिलहाल कर्नाटक दौरे पर हैं. बताया जा रहा है कि यहां से लौटने के बाद वह लोगों को ईस्टर की बधाई देने के लिए शाम 6 बजे सेक्रेट हार्ट चर्च जाएंगे. रविवार को बीजेपी मुख्यालय में कर्नाटक चुनाव समिति की अहम बैठक भी होनी है. जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी सेक्रेड चर्च जाने के बाद मीटिंग में शामिल होंगे. कर्नाटक के मैसूर से लौटने के बाद और शाम में बीजेपी मुख्यालय में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक से पहले पीएम मोदी सेक्रेड हार्ट चर्च जाएंगे और लोगों को ईस्टर की बधाई देंगे. इस बारे में जानकारी देते हुए दिल्ली के सेंट थॉमस कैथोलिक चर्च के फादर फ्रांसिसि स्वामीनाथन ने कहा,पीएम नरेंद्र मोदी आज हमारे चर्च आ रहे हैं और हम इसे लेकर उत्साहित हैं. मुझे लगता है कि यह पहली बार है कि कोई प्रधानमंत्री किसी चर्च में आ रहा है. #WATCH | PM Narendra Modi is coming to our church today and we are excited about it. I think it's for the first time that a Prime Minister is coming to a church: Fr. Francis Swaminathan, St Thomas Catholic Church, Delhi#Easter pic.twitter.com/0ipy5vxLhd — ANI (@ANI) April 9, 2023 आम चुनावों में बड़ी योजना अभी 4 दिन पहले ही भारतीय ऑर्थोडॉक्स चर्च के सर्वोच्च प्रमुख बसेलियोस मार्थोमा मैथ्यूज III ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी को कोट्टायम में अपने मुख्यालय का दौरा करने के लिए आमंत्रित किया था. 2024 के आम चुनावों से पहले पीएम मोदी के सबका साथ सबका विकास कार्यक्रम के तहत बड़ा आउटरीच कार्यक्रम की योजना बनाई गई है. ऐसे में पीएम का ये कार्यक्रम अहम हो सकता है. चुनाव समिति की अहम बैठक आज वहीं दूसरी ओर बीजेपी मुख्यालय में होने वाली बीजेपी चुनाव समिति की बैठक भी काफी अहम मानी जा रही है. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के नेतृत्व में होने वाली इस अहम बैठक में इस हाईलेवल बैठक में कर्नाटक चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा की जाएगी और लिस्ट फाइनल की जाएगी. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ-साथ गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी शामिल होंगे. इसके अलावा केंद्रीय चुनाव समिति के अन्य सदस्य भी इस बैठक में मौजूद रहेंगे. कर्नाटक में बीजेपी जोरों शोरों से चुनाव प्रचार में जुटी हुई है. इसके लिए हर सीट के लिए अलग रणनीति भी बनाई गई है. बता दें, कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग 10 मई को होगी. मतदान एक चरण में ही होगा और नतीजे 13 मई को घोषित किए जाएंगे.
यह भी पढ़ें
[RECENT]_$type=list$author=hide$comment=hide
/fa-clock-o/ WEEK TRENDING$type=list
-
लालकिला (Lal qila) मैदान में दस दिवसीय भारत भाग्य विधाता (Bharat Bhagya Vidhata) महोत्सव का आयोजन आज से शुरू होगा. इसमें भारत की विविधता...
-
भारत दौरे पर आईं बांग्लादेश की प्रधानमंत्री आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगी. हैदराबाद हाउस में ...
-
रोमानिया के बुखारेस्ट से खास इंडिगो फ्लाइट से 219 भारतीय नागरिक वापस भारत लौट आए हैं. दिल्ली वापस लौटे 219 भारतीय नागरिकों का दिल्ली एयरपोर...
-
गली-मोहल्ले तक कोरोना की दस्तक, अगर तीसरी लहर पीक पर पहुंची तो एक दिन में 16 लाख केस आने की संभावना!सरकार की तरफ से ये बात कही जा रही है कि देश में कोरोना की तीसरी लहर आ चुकी है. कोरोना वायरस का इन्फेक्शन शहर दर शहर लोगों को अपनी चपेट में ...
-
अरुणाचल प्रदेश ( Arunachal Pradesh ) के पांगिन में रविवार भूकंप ( Earthquake ) के झटके महसूस किए गए. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4....