

देश और दुनिया में आज फिर खबरों के लिहाज से कई तरह की हलचल बनी रहेगी. बाहुबली अतीक अहमद और अशरफ अहमद की सरेआम हत्या किए जाने की घटना के बाद पूरा उत्तर प्रदेश अलर्ट मोड में है, कई जगहों पर इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई थीं. अब घटना के दो दिन बाद कौशांबी में जिले में इंटरनेट सेवा बहाल कर दी गई. वहीं पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के नेता मुकुल रॉय ममता बनर्जी के 2 सहयोगियों के साथ लापता हो गए हैं. बेटे ने उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाई है. दूसरी ओर, कई दिनों से झुलसाने वाली गर्मी के बीच पजाब, दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान में आज से मौसम में थोड़ी नरमी आने की उम्मीद है. इन जगहों पर आज से 20 अप्रैल के दौरान हल्की बारिश होने की संभावना है. देश-दुनिया की खबरों के लिए पेज पर लगातार बने रहें…