

कर्नाटक में विधानसभा चुनाव को लेकर टिकटों के बंटवारे पर भारतीय जनता पार्टी को खासे विरोध का सामना करना पड़ रहा है. बीजेपी ने कल अपनी चौथी और अंतिम लिस्ट जारी करते हुए शिमोगा और मानवी विधानसभा सीट से अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी. राज्य में पार्टी के वरिष्ठ नेता ईश्वरप्पा के बेटे को टिकट नहीं दिया गया है. दूसरी ओर, कांग्रेस नेता राहुल गांधी के लिए आज का दिन बेहद अहम है. गुजरात में सूरत की सेशंस कोर्ट मोदी सरनेम वाले बयान पर राहुल को दोषी ठहराए जाने के फैसले पर रोक लगाने पर कोर्ट आज फैसला सुना सकती है. अगर सजा सुनाए जाने के फैसले पर रोक लगा दी जाती है तो राहुल की लोकसभा की सदस्यता बहाल हो सकती है. देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबरों के लिए पेज पर लगातार बने रहें…