

महाराष्ट्र में राजनीतिक बयानबाजी लगातार जारी है. शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे गुट) के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने कल दावा किया कि एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली महाराष्ट्र सरकार ज्यादा दिन नहीं चलेगी. इस सरकार का ‘डेथ वारंट’ जारी हो गया है और यह 15 से 20 दिनों के अंदर गिर जाएगी. वहीं राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा कल गुरुग्राम में हुई एक सड़क हादसे में बाल-बाल बच गए. घटना बिलासपुर थाना क्षेत्र की है, जहां पर कुंडली मानेसर पलवल मार्ग पर सांसद की एसयूवी कार एक ट्रक से टकरा गई. वह फिलहाल सुरक्षित हैं. दूसरी ओर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्य प्रदेश के रीवा में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस कार्यक्रम में शामिल होने वाले हैं. रोज की तरह आज भी कर्नाटक में चुनावी प्रचार जोरों से जारी रहेगा. देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबरों के लिए पेज पर लगातार बने रहें…