Today News Bulletin: यूपी के माफिया डॉन मुख्तार अंसारी और उसके भाई अफजाल अंसारी को गैंगस्टर एक्ट में सजा सुनाई गई है. सिर्फ इतना ही नहीं, बल्कि दोनों भाइयों के ऊपर अदालत ने जुर्माना भी लगाया है. उधर दिल्ली के जंतर-मंतर पर चल रहे पहलवानों के प्रदर्शन को लगातार राजनीतिक समर्थन मिलता हुआ नजर आ रहा है. शनिवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री Arvind Kejriwal और कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने पहलवानों से मुलाकात की. दूसरी ओर, बायजू के कई सारे परिसरों पर ईडी की छापेमारी हुई है.
शनिवार के दिन ये खबरें टीवी स्क्रीन से लेकर डिजिटल मीडिया में सुर्खियां बनीं. अगर आप ऐसी जरूरी खबरों को पढ़ने से रह गए हैं या ऐसी ही अन्य खबरों को पढ़ना चाहते हैं, तो हम आपके लिए लेकर आए हैं टीवी9 भारतवर्ष का खास बुलेटिन. इस बुलेटिन में आपको बस एक क्लिक में उ सभी बड़ी खबरों की जानकारी मिल जाएगी, जिनका सरोकार आपसे है. इन बातों को ध्यान में रखते हुए आइए जानते हैं कि शनिवार की वो कौन सी महत्वपूर्ण खबरें हैं, जिन्हें आपको जानने की जरूरत है.
1. मुख्तार अंसारी को मिली 10 साल की सजा
उत्तर प्रदेश में गाजीपुर की एमपी एमएलए कोर्ट ने मुख्तार अंसारी को 10 साल की सजा सुनाई है. ये सजा गैंगस्टर एक्ट के तहत सुनाई गई है. मुख्तार के ऊपर पांच लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है. दरअसल, ये मामला बीजेपी विधायक कृष्णानंद राय की हत्या से जुड़ा हुआ है. पूरी खबर पढ़ें
2. अफजाल अंसारी को हुई 4 साल की सजा
मुख्तार अंसारी के भाई और बीएसपी सांसद अफजाल अंसारी को गैंगस्टर एक्ट के तहत चार साल की सजा सुनाई गई है. एमपी एमएलए कोर्ट ने उन पर 1 लाख रुपये का जुर्माना भी ठोका है. वहीं, सजा के बाद अफजाल की सांसदी जाने का भी खतरा है. पढ़ें पूरी खबर
3. केजरीवाल ने की पहलवानों से मुलाकात
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शनिवार को दिल्ली के जंतर मंतर पहुंचे और उन्होंने यहां पर पहलवानों के साथ मुलाकात की. उन्होंने पहलवानों का समर्थन किया और कहा कि सरकार बृजभूषण सिंह को बचाने का काम क्यों कर रही है. उन्होंने एफआईआर को लेकर भी सवाल उठाए. पढ़ें पूरी खबर
4. BYJU के दफ्तर पर ED की रेड
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एडटेक कंपनी बायजू के सभी परेसरों पर छापेमारी की. बायजू के ऊपर ये कार्रवाई विदेशी मुद्रा के कथित उल्लंघन को लेकर की गई. इसके बाद बायजू की तरफ से बयान जारी कर इस छापेमारी को रूटीन इंक्वायरी बताया गया. पढ़ें पूरी खबर
5. भिवंडी में गिरी इमारत, 3 लोगों की मौत
महाराष्ट्र के ठाणे जिले के भिवंडी में शनिवार को बड़ा हादसा हुआ. यहां तीन मंजिला इमारत गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने इस हादसे पर शोक जताया. हादसे में मारे गए लोगों के लिए मुख्यमंत्री ने 5 लाख रुपये का ऐलान किया है. पढ़ें पूरी खबर
6. ‘मोदी सरनेम’ मामले में मंगलवार को सुनवाई
सूरत कोर्ट ने ‘मोदी सरनेम’ मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सजा सुनाई है. हालांकि, राहुल ने सूरत कोर्ट के फैसले के खिलाफ गुजरात हाईकोर्ट में अर्जी दाखिल की हुई है. हाईकोर्ट ने सभी पक्षों की दलीलों को सुन लिया है और अब अगली सुनवाई मंगलवार को होनी है. पढ़ें पूरी खबर
7. आनंद मोहन की रिहाई के खिलाफ SC में याचिका
बिहार के बाहुबली नेता आनंद मोहन की रिहाई का मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा है. आईएएस जी कृष्णैया की पत्नी उमा कृष्णैया ने आनंद मोहन की रिहाई का विरोध किया है. अब उन्होंने इस मामले में सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. पढ़ें पूरी खबर
8. JEE Mains रिजल्ट जारी
देशभर के इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन के लिए होने वाले जेईई मेन्स एग्जाम का रिजल्ट जारी हो गया है. ये रिजल्ट जेईई मेन्स सेशन-2 के लिए जारी किया गया है. इस साल 43 स्टूडेंट्स ऐसे रहे हैं, जिन्हें 100 पर्सेंटाइल मिला है. जेईई मेन्स क्वालिफाई करने वाले स्टूडेंट्स अब जेईई एडवांस्ड में हिस्सा लेंगे. पढ़ें पूरी खबर
9. फिर ‘जंग’ की ओर बढ़े आर्मेनिया और अजरबैजान
आर्मीनिया और अजरबैजान के बीच एक बार फिर से जंग होने का खतरा पैदा हो रहा है. हालांकि, दोनों देश जंग से बचने की राह भी तलाश कर रहे हैं. दोनों मुल्क अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन डीसी में विवाद को सुलझाने के लिए बातचीत करने वाले हैं. पढ़ें पूरी खबर
10. SRH ने दिल्ली को चटाई धूल
दिल्ली में शनिवार को आईपीएल की दो टीमों सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच हुआ. इस मैच में हैदराबाद को जीत मिली. हैदराबाद ने दिल्ली को 9 रन से हराकर प्लेऑफ में जाने की उम्मीदों को बरकरार रखा है. इस सीजन दोनों ही टीमें संघर्ष करती हुई नजर आ रही हैं. पढ़ें पूरी खबर
11. मन की बात का 100वां एपिसोड
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात को रविवार को 100 एपिसोड पूरे हो जाएंगे. इसके लिए देशभर में तैयारियां चल रही हैं. वहीं, माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स ने पीएम मोदी को उनके मन की बात कार्यक्रम को लेकर बधाई दी है. पढ़ें पूरी खबर