

Todays News Bulletin: दोस्तों, नमस्कार आदाब! आशा करते हैं कि आज का दिन आपके लिए शुभ हो. दिनभर की आपाधापी में कई बार ऐसा होता है कि आपसे देश और दुनिया की महत्वपूर्व खबरें छूट जाती हैं. ऐसे में टीवी9 भारतवर्ष हर रोज की तरह आज भी आपके लिए लाया है एक खास बुलेटिन. इसके जरिए हम आपको उन तमाम खबरों से रू-ब-रू कराएंगे जो बुधवार की सुर्खियां बनीं. सबसे पहले बात करते हैं कोरोना की. बीते कुछ दिनों से कोरोना एक बार फिर बेकाबू रफ्तार से बढ़ रहा है. देश में बुधवार को 10 हजार से अधिक मामले सामने आए.
सुप्रीम कोर्ट ने समलैंगिक विवाह पर सुनवाई के दौरान कहा कि सेम सेक्स मैरिज कोई शहरी कॉन्सेप्ट नहीं है. शीर्ष अदालत ने केंद्र सरकार से डेटा की मांग की, जिसमें उसने ये तर्क दिया था कि इस तरह के मामले ज्यादातर शहरी इलाकों से आते हैं. वहीं, विधानसभा चुनाव से पहले कर्नाटक बीजेपी युवा नेता की चाकू घोपकर की हत्या कर दी गई. उधर, भारत ने जनसंख्या के मामलों में चीन को पछाड़कर नंबर एक पर पहुंच गया है. वहीं, सीबीआई ने बुधवार को ऑक्सफैम इंडिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज की.
ऑक्सफैम इंडिया पर विदेशी फंडिंग में उल्लंघन का आरोप है. अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के मामले में हर रोज नए नए खुलासे हो रहे हैं. तीनों हमलावर ने कहा कि 13 अप्रैल को ही अतीक अहमद-अशरफ को मारने का प्लान था. उधर, कांग्रेस मोदी सरकार को जातिगत जनगणना पर बैकफुट पर लाना चाहती है. वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को कहा कि ड्रग्स लेने वाले गुनहगार नहीं विक्टिम हैं. उन्होंने बताया नशे के खिलाफ जंग कैसे जीतेंगे. आइए जानते हैं उन बड़ी खबरों के बारे में जो न्यूज बुलेटिन का हिस्सा बनीं:-
1. बेकाबू रफ्तार से बढ़ रहा है कोरोना
भारत में कोरोना धीरे धीरे बेकाबू होता जा रहा है. हर दिन इसके मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. देश में बुधवार को कोरोना के 10542 नए मामले सामने आए. वहीं, 27 लोगों की मौत हो गई. नए मामलों के साथ ही देश में संक्रमितों की संख्या 4,48,45,401 हो गई. वहीं, एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 63,562 पर पहुंच गई. पढ़ें पूरी खबर
2. चुनाव से पहले कर्नाटक में BJP युवा नेता की हत्या
चुनाव से पहले कर्नाटक में बीजेपी के युवा नेता प्रवीण कम्मर की हत्या कर दी गई. मामला कर्नाटक के धारवाड़ का है. बताया जा रहा है कि मंगलवार रात गांव के कुछ लोगों ने प्रवीण कम्मर पर हमला करते हुए चाकू घोंप दिया जिससे उनकी मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक, प्रवीण कम्मर बीजेपी युवा मोर्चा के नेता के साथ-साथ कोट्टूर ग्राम पंचायत के उपाध्यक्ष भी थे. पढ़ें पूरी खबर
3. समलैंगिक विवाह पर SC ने क्या कहा ?
सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को सेम सेक्स मैरेज को कानूनी मंजूरी देने की याचिकाओं पर सुनवाई की. चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि समलैंगिक विवाह कोई शहरी कॉन्सेप्ट नहीं है. अगर केंद्र सरकार यह तर्क दे रही है, तो वह डेटा मुहैया कराए. बता दें कि केंद्र सरकार सुप्रीम कोर्ट द्वारा इस मामले की सुनवाई का विरोध कर रहा है. पढ़ें पूरी खबर
4. आबादी में भारत ने चीन को पछाड़ाकर बना नंबर वन
भारत ने जनसंख्या के मामले में चीन को पछाड़ दिया है. भारत की पॉपुलेशन चीन से अब 26 लाख ज्यादा हो गई है. हालांकि भारत में सबसे ज्यादा युवा आबादी है. लेकिन चीन के सामने सबसे बड़ी दिक्कत है वहां पर बुजुर्गों की संख्या बढ़ रही है. संयुक्त राष्ट्र की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, भारत की आबादी 142.86 करोड़ हो गई है जबकि 142.57 करोड़ के साथ चीन दूसरे नंबर पर खिसक गया है. पढ़ें पूरी खबर
5. CBI ने Oxfam इंडिया के खिलाफ दर्ज की FIR
सीबीआई ने बुधवार को FCRA के कथित उल्लंघन के मामले में एनजीओ ऑक्सफैम इंडिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. सीबीआई ने आज दिल्ली में ऑक्सफैम इंडिया के ऑफिस में छापेमारी की है. अधिकारियों ने इसक जानकारी दी. उन्होंने बताया कि उसने केंद्रीय गृह मंत्रालय की एक शिकायत पर ये कार्रवाई की है. पढ़ें पूरी खबर
6. ‘अतीक-अशरफ को 13 अप्रैल को ही मारने का था प्लान’
माफिया अतीक अहमद के हमलावरों में शामिल एक शूटर सनी ने कई सनसीनेखेज कबूलनामे किए हैं. सूत्रों के मुताबिक, सनी ने बताया है कि उसे दिल्ली के जितेंद्र गोगी गिरोह के संपर्कों से हथियार मिले थे. जितेंद्र गोगी के गिरोह के लोग इन तीनों हमलावरों से दिल्ली-एनसीआर में किसी बड़ी घटना को अंजाम देना चाहते थे. पढ़ें पूरी खबर
7. बिल्कुल अलग है जातिगत जनगणना पर कांग्रेस का असली चेहरा
कांग्रेस मोदी सरकार को जातिगत जनगणना पर बैकफुट पर लाना चाहती है. इसको लेकर वह लगातार केंद्र सरकार पर निशाना साध रही है. कांग्रेस ने मोदी सरकार से 2011 की जातिगत जनगणना के आंकड़े सार्वजनिक करने को कहा है. इसके साथ ही आरक्षण से 50 फीसदी सीमा हटाने की बात कही है. पढ़ें पूरी खबर
8. दिल्ली में डरा रहा कोरोना, नए मामले 1700 पार 6 की मौत
दिल्ली हो या महाराष्ट्र बढ़ते कोरोना संक्रमण से हर जगह बुरा हाल है, हर दिन नए मामलों में इजाफा दर्ज किया जा रहा है. संक्रमण से होने वाली मौतों का आंकड़ा अब डराने लगा है. राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना के नए मामले में 1700 से अधिक रिपोर्ट किए गए जबकि छह लोगों की मौत हो गई. वहीं, महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना के 1100 नए मामले सामने आए और 4 की मौत हो गई. पढ़ें पूरी खबर
9. अमित शाह ने बताया कैसे जीतेंगे नशे के खिलाफ जंग
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स के एक कार्यक्रम में बताया कि वह नशे के खिलाफ जंग कैसे जीतेंगे. उन्होंने बताया कि 2047 तक नशा मुक्त भारत का लक्ष्य रखा गया है. शाह ने कहा कि नशा मुक्त भारत, नशा मुर्क समाज का टारगेट रखा गया है. उन्होंने बुधवार को एएनटीएफ के राज्य प्रमुखों के पहले सम्मेलन का उद्घाटन किया. पढ़ें पूरी खबर
10. अमिताभ बच्चन की पोती आराध्या ने दिल्ली HC में क्यों दायर की याचिका
अमिताभ बच्चन की पोती आराध्या ने दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर की है. इसका फैसला अदालत गुरुवार को सुनाएगी. कुछ यूट्यूब और वेबसाइट पर आराध्या की हेल्थ को लेकर अफवाह उड़ाई जा रही थी, जिसके खिवाफ एक्शन लिया गया है. दरअसल, बच्चन परिवार ने यूट्यूब के एक चैनल पर आराध्या की हेल्थ को लेकर गलत जानकारी साझा करने का आरोप लगाया था. पढ़ें पूरी खबर