Todays News Bulletin: दोस्तों, सुप्रभात, नमस्कार, आदाब! टीवी9 भारतवर्ष के इस खास बुलेटिन में आपका स्वागत है. आशा करते हैं कि आज का दिन आपके लिए शुभ हो. दिनभर की आपाधापी में कई बार ऐसा होता है कि आपसे देश और दुनिया की महत्वपूर्व खबरें छूट जाती हैं. ऐसे में हम आपको इस बुलेटिन के जरिए सुबह-सुबह उन तमाम बड़ी खबरों से रू-ब-रू कराएंगे जो शुक्रवार की सुर्खियां बनीं. सबसे पहले बात करते हैं कोरोना की. कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए केंद्र सरकार चितिंत है. उसने आठ राज्यों को चिट्ठी लिखकर कहा है कि महामारी अभी खत्म नहीं हुई है.
वहीं, अतीक-अशरफ अहमद की हत्या को लेकर अल कायदा ने भारत को धमकी देते हुए कहा है कि बदला लेकर रहेंगे. सीबीआई ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक को समन भेजा. भ्रष्टाचार के मामलों में उनसे फिर पूछताछ होगी. एनसीपी नेता अजित पवार ने जताई मुख्यमंत्री बनने की इच्छा जताई है. पुंछ आतंकी हमले में शहीद जवानों के परिवारों को पंजाब सरकार 1-1 करोड़ और नौकरी देने का ऐलान किया है. वहीं, शुक्रवार को दिल्ली के साकेत कोर्ट परिसर में फायरिंग हुई. वकील का ड्रेस पहनकर आए पति ने अपनी पत्नी को गोली मार दी.
सूडान में फंसे भारतीयों को सुरक्षित निकालने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने तुरंत प्लान बनाने का निर्देश दिया. उधर, पूर्वोत्तर भारत भीषण गर्मी की चपेट में है. 62 साल पुराना रिकॉर्ड टूट सकता है. गोधरा मामले में सुप्रीम कोर्ट ने आठ दोषियों को जमानत दी. वहीं, फांसी की सजा पाने वाले 4 को राहत नहीं मिली. मनीष कश्यप को शीर्ष अदालत से बड़ी राहत मिली है. ब्रिटेन में ऋषि सुनक को बड़ा झटका लगा है. डिप्टी पीएम डोमिनिक राब ने इस्तीफा दे दिया है. आइए जानते हैं उन बड़ी खबरों के बारे में जो न्यूज बुलेटिन का हिस्सा बनीं:-
1. अतीक-अशरफ की हत्या पर अल कायदा ने दी भारत को धमकी
कुख्यात आतंकी संगठन अलकायदा ने प्रयागराज में हुई बाहुबली अतीक और उसके भाई अशरफ अहमद की हत्या को लेकर बड़ा बयान दिया है. अलकायदा ने कहा है कि हम भारत से दोनों की हत्या का बदला लेंगे. अल-कायदा ने कहा है कि बिहार और कश्मीर में मुसलमानों को टारगेट किया जा रहा है. पढ़ें पूरी खबर
2. जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक को CBI का समन
सीबीआई ने जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक को पूछताछ के लिए बुलाया है. सीबीआई ने उन्हें 27-28 अप्रैल को पूछताछ के लिए बुलाया है. सत्यपाल मलिक पर दो भ्रष्टाचार के मामले दर्ज हैं. इन्ही दो मामलों में सीबीआई जांच कर रही है. यह मामले उस वक्त के हैं जब वह जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल थे. उस वक्त दो परियोजनाओं में कथित अनियमितताओं के चलते मामले दर्ज किए गए थे. पढ़ें पूरी खबर
3. कोरोना से हड़कंप, केंद्र ने 8 राज्यों को लिखी चिट्ठी
देश में कोरोना एक बार पिर कोहराम मचाना शुरू कर दिया है. पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना के 11692 नए मामले सामने आए हैं और 28 लोगों की मौत हो गई. कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए केंद्र सरकार ने आठ राज्यों को पत्र लिखा है. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने इन राज्यों को पत्र लिखकर चेताया है कि कोरोना महामारी अभी खत्म नहीं हुई है, इसलिए सावधान रहें. पढ़ें पूरी खबर
4. अजित पवार ने जताई CM बनने की इच्छा
एनसीपी नेता अजित पवार ने मुख्यमंत्री बनने की इच्छा जताई है. उन्होंने कहा कि एनसीपी को अब उप मुख्यमंत्री पद में कोई रुचि नहीं रह गई है. 2004 में एनसीपी के हिस्से में मुख्यमंत्री पद आते-आते रह गया था. पवार ने कहा कि उन्होंने दो मुख्यमंत्रियों उद्धव ठाकरे और पृथ्वीराज चव्हाण के साथ काम किया है. इन दोनों को ही विधायकी का कोई तजुर्बा नहीं था. पढ़ें पूरी खबर
5. पुंछ में शहीदों के परिवारों को पंजाब सरकार देगी 1-1 करोड़ और नौकरी
पुंछ आतंकी हमले में शहीद जवानों के परिवारों को पंजाब सरकार 1-1 करोड़ और नौकरी देने का ऐलान किया है. बता दें कि दिल्ली सरकार शहीद हुए परिजनों को एक-एक करोड़ की सहायता राशि देती आ रही है. इसी कड़ी में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी करोड़ों की राशि दिए जाने का ऐलान किया है. पढ़ें पूरी खबर
6. साकेत कोर्ट परिसर में फायरिंग, महिला को उसके पति ने मारी गोली
दिल्ली के साकेत कोर्ट परिसर में पति ने अपनी पत्नी को गोली मार दी. महिला के पति आरोपी कामेश्वर सिंह को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है. महिला को पेट और हाथ में 3 गोलियां लगी. गोलीबारी की यह घटना सुबह करीब साढ़े 10 बजे हुई. जानकारी के मुताबिक, पति-पत्नी के बीच पहले से कोर्ट में केस चल रहा था. दोनों के संबंध आपस में ठीक नहीं थे. कामेश्वर सिंह एक सस्पेंडेड वकील है. पढ़ें पूरी खबर
7. भीषण गर्मी की चपेट में पूर्वोत्तर भारत
पिछले कुछ दिनों से देश के कई राज्यों में तपती गर्मी देखने को मिली है. खासकर पूर्वोत्तर राज्यों की बात करें तो यहां कई स्थानों के भीषण गर्मी देखने को मिली है. जबकि इन राज्यों में औमतौर पर ज्यादा गर्मी नहीं पड़ती है. अगरतला में करीब 62 साल पहले 30 अप्रैल, 1960 को अधिकतम तापमान 41.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. पढ़ें पूरी खबर
8. सूडान में फंसे भारतीयों को सुरक्षित निकालने के लिए तुरंत बनाएं प्लान- PM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को एक हाई लेवल मीटिंग में सूडान में रह रहे भारतीयों के हालात पर चर्चा की है. इस दौरान पीएम मोदी ने अधिकारियों से सूडान में फंसे भारतीयों को सुरक्षित निकालने के लिए तुरंत प्लान बनाने को कहा. बता दें कि सूडान में पिछले एक हफ्ते से सेना और अर्धसैनिक बलों के बीच हिंसा जारी है. पूरे देश के कई इलाकों में गृहयुद्ध के हालात बने हुए हैं. पढ़ें पूरी खबर
9. गोधरा कांड में सुप्रीम कोर्ट ने 8 दोषियों को दी जमानत
सुप्रीम कोर्ट ने गोधरा कांड में उम्रकैद की सजा काट रहे 8 दोषियों को जमानत दे दी है. हालांकि, कोर्ट ने उन दोषियों जमानत देने से इनकार कर दिया है जिनको निचली अदालत ने फांसी की सजा सुनाई थी. चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और जस्टिस पीएस नरसिम्हा की पीठ की ने अपना फैसला सुनाते हुए कहा कि जमानत की शर्ते निचली अदालत तय करेगी. पढ़ें पूरी खबर
10. ब्रिटेन के डिप्टी PM डोमिनिक राब ने दिया इस्तीफा
ब्रिटेन के डिप्टी प्रधानमंत्री और न्याय मंत्री डोमिनिक राब ने शुक्रवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. यह इस्तीफा उन्होंने डराने-धमकाने के मामले में जांच शुरू होने के बाद दिया है. पिछले साल अक्टूबर में भारतीय मूल के ऋषि सुनक के ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनने के बाद राब तीसरे बड़े नेता हैं जो कि कैबिनेट से व्यक्तिगत आचरण को लेकर बाहर निकले हैं. पढ़ें पूरी खबर
ये भी पढ़ें-