
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केरल के दो दिनों के दौरे पर हैं. इस बीच मंगलवार का दिन केरल के लिए बेहद खास होने वाला है. दरअसल पीएम मोदी यहां मंगलवार को देश की पहली वाटर मेट्रो का उद्घाटन करेंगे. ये वाटर मेट्रो कोच्चि में है. इसके अलावा पीएम मोदी कई दूसरी परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे.सबसे पहले बात पहली वाटर मेट्रो की करते हैं.
दावा किया जा रहा है कि इस वाटर मेट्रो के जरिए कोच्चि और उसके आसपास के लोगों के लिए कनेक्टिविटी के और रास्ते भी खुल जाएंगे. इसके अलावा लोग किफायती यात्रा भी कर सकेंगे. इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलने भी मदद मिलेगा. ये वाटर मेट्रो कोच्चि के आसपास और भीतर 10 द्वीपों को जोड़ेगी.हाई कोर्ट-वाइपिन और व्यात्तिला-कक्कनाड इसके दो टर्मिनल होंगे.
#WATCH | Kerala: Prime Minister Narendra Modi to arrive in state capital Thiruvananthapuram.
He will today flag off the Vande Bharat Express train at Thiruvananthapuram Central railway station. pic.twitter.com/bi7oc5DWYN
— ANI (@ANI) April 25, 2023
लोगों की सुविधा के मुताबिक किराया
वहीं इसका किराया भी यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए तय किया गया है. इसका किराया 20 रुपए से शुरू होकर 40 रुपए तक जाएगा. वही नियमित यात्री एक हफ्ते के लिए 180 रुपए में यात्रा कर सकेंगे. एक महीने के लिए उन्हें 600 और तीन महीनों के लिए 1500 रुपए देने होंगे.
पीएम मोदी के दूसरे कार्यक्रम
वाटर मेट्रो का उद्घाटन करने के अलावा पीएम मोदी केरल की पहली वंदे भारत ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाएंगे जो तिरुअनंतपुरम और कारसगोड के बीच चलेगी. ये कार्यक्रम तिरुअनंतपुरम सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर होना है.
इसके अलावा पीएम मोदी 3200 करोड़ से ज्यादा की परियोजनाओं की सौगात भी देंगे. इसमें शिवगिरी रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास के साथ-साथ विभिन्न रेल परियोजनाओं की आधारशिला रखे जाना भी शामिल है.