PM Modi Talks with Rishi Sunak: प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुवार को ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक के साथ टेलीफोन पर बात की. इस दौरान दोनों नेताओं ने कई द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा की. पीएमओ ने बयान जारी कर कहा कि दोनों नेताओं ने बातचीत के दौरान व्यापार और आर्थिक क्षेत्रों में प्रगति की समीक्षा की. इस दौरान पीएम मोदी ने ब्रिटेन में भारतीय उच्चायोग की सुरक्षा का मुद्दा उठाया. इसके साथ ही पीएम मोदी ने अपने समकक्ष से भारत विरोधी तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को कहा. बता दें कि पिछले दिनों लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग में तिरंगे का अपमान किया गया था. कुछ खालिस्तानियों ने यहां हमला कर दिया था. इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था की अनदेखी की गई थी. इसके बाद भारत ने नई दिल्ली में ब्रिटेन के उच्चायुक्त को तलब किया था. सुनक ने दिया भारतीय उच्चायोग की सुरक्षा का भरोसा प्रधानमंत्री मोदी से बातचीत के दौरान ऋषि सुनक ने ब्रिटेन लंदन में भारतीय उच्चायोग पर हमले की घटना की निंदा करता है. इस तरह की घटना बिल्कुल भी बर्दाश्त के लायक नहीं है. उन्होंने भारतीय उच्चायोग और वहां काम करने वालों की सुरक्षा का भरोसा दिया. इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी और ऋषि सुनक ने भारत-ब्रिटेन रोडमैप 2030 से संबंधित कई द्विपक्षीय मुद्दों पर बातचीत की. FTA पर हुई चर्चा इस दौरान दोनों नेताओं के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट को जल्द अंतिम रूप देने पर बातचीत हुई. इसके अलावा ब्रिटेन में शरण लेने वाले भगोड़े विजय माल्या और नीरव मोदी के प्रत्यर्पण का भी मुद्दा उठाया. इसके अलावा प्रधानमंत्री ने सितंबर 2023 में होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए सुनक को इनवाइट किया.
यह भी पढ़ें
[RECENT]_$type=list$author=hide$comment=hide
/fa-clock-o/ WEEK TRENDING$type=list
-
लालकिला (Lal qila) मैदान में दस दिवसीय भारत भाग्य विधाता (Bharat Bhagya Vidhata) महोत्सव का आयोजन आज से शुरू होगा. इसमें भारत की विविधता...
-
भारत दौरे पर आईं बांग्लादेश की प्रधानमंत्री आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगी. हैदराबाद हाउस में ...
-
रोमानिया के बुखारेस्ट से खास इंडिगो फ्लाइट से 219 भारतीय नागरिक वापस भारत लौट आए हैं. दिल्ली वापस लौटे 219 भारतीय नागरिकों का दिल्ली एयरपोर...
-
गली-मोहल्ले तक कोरोना की दस्तक, अगर तीसरी लहर पीक पर पहुंची तो एक दिन में 16 लाख केस आने की संभावना!सरकार की तरफ से ये बात कही जा रही है कि देश में कोरोना की तीसरी लहर आ चुकी है. कोरोना वायरस का इन्फेक्शन शहर दर शहर लोगों को अपनी चपेट में ...
-
अरुणाचल प्रदेश ( Arunachal Pradesh ) के पांगिन में रविवार भूकंप ( Earthquake ) के झटके महसूस किए गए. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4....