मोदी सरनेम के केस में राहुल गांधी को सजा और संसद की सदस्यता जाने के बाद भी उनकी मुश्किलें कम होती नजर नही आ रहीं. इस बार सावरकर पर दिए गये बयान उनके लिए मुसीबत बनकर सामने हैं. बता दें कि हिंदुत्व विचारक विनायक दामोदर सावरकर (वीर सावरकर) के भाई के पोते ने बुधवार को पुणे सेशन कोर्ट में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ आपराधिक मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया है. इसमें सात्यकी सावरकर ने राहुल गांधी पर लंदन में वीर सावरकर पर गलत बयानबाजी करने का आरोप लगाया है. इस मामले में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 499 और 500 के तहत मामला दर्ज किया गया है. बता दें, इससे पहले गुजरात सूरत कोर्ट ने मोदी सरनेम को लेकर एक मानहानि के मामले में राहुल गांधी को दो साल की सजा सुनाई थी, जिसके बाद उनकी लोकसभा की सदस्यता भी रद्द कर दी गई थी. राहुल गांधी केरल के वायनाड से सांसद निर्वाचित हुए थे. ये भी पढ़ें: मोदी सरनेम पर और ज्यादा घिरते जा रहे राहुल गांधी, कोर्ट में नहीं हुए पेश तो उठी मांग- जारी हो अरेस्ट वारंट लंदन में राहुल ने सावरकर पर की थी टिप्पणी सावरकर के पोते सात्यकी ने बताया कि हाल ही में राहुल गांधी लंदन गए थे, जहां उन्होंने प्रवासी भारतीयों से बातचीत की थी. इस दौरान राहुल ने दावा किया था कि सावरकर ने एक किताब लिखी थी जिसमें उन्होंने जिक्र किया था कि वह और उनके दोस्त एक मुस्लिम व्यक्ति को पीटा, जिससे उन्हें खुशी मिली. सात्यकी के मुताबिक राहुल गांधी ने इस घटना का जिक्र करने के बाद पूछा कि क्या यह कायरों वाली हरकत नहीं है. लोकतंत्र में था सावरकर का विश्वास: सात्यकी सात्यकी ने राहुल गांधी के सभी दावों को खारिज करते हुए कहा कि उन्होंने जिस घटना का जिक्र किया वह उनकी कल्पना है, क्योंकि सावरकर के जीवन में ऐसी कोई घटना नहीं घटी. सावरकर के पोते ने कहा कि उनका लोकतंत्र में विश्वास था. उन्होंने तो मुस्लिमों को अपनी नजरिया बदलने की सलाह दी थी. ये भी पढ़ें: मालेगांव ब्लास्ट में 34 गवाह अपने बयान से पलटा, 20 की गवाही बाकी, BJP नेता ने कांग्रेस पर साधा निशाना राहुल गांधी ने की बदनाम करने की कोशिश उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने अपने झूठे बयान से सावरकर का अपमान किया और बदनाम करने की कोशिश की है. सात्यकी ने कहा कि हमने राहुल गांधी के खिलाफ आईपीसी की धारा 499 और 500 के तहत आपराधिक मानहानि की एफआईआर दर्ज कराई है. इसके साथ ही राहुल गांधी के बयानों का एक वीडियो भी कोर्ट में पेश किया है.
यह भी पढ़ें
[RECENT]_$type=list$author=hide$comment=hide
/fa-clock-o/ WEEK TRENDING$type=list
-
लालकिला (Lal qila) मैदान में दस दिवसीय भारत भाग्य विधाता (Bharat Bhagya Vidhata) महोत्सव का आयोजन आज से शुरू होगा. इसमें भारत की विविधता...
-
भारत दौरे पर आईं बांग्लादेश की प्रधानमंत्री आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगी. हैदराबाद हाउस में ...
-
रोमानिया के बुखारेस्ट से खास इंडिगो फ्लाइट से 219 भारतीय नागरिक वापस भारत लौट आए हैं. दिल्ली वापस लौटे 219 भारतीय नागरिकों का दिल्ली एयरपोर...
-
गली-मोहल्ले तक कोरोना की दस्तक, अगर तीसरी लहर पीक पर पहुंची तो एक दिन में 16 लाख केस आने की संभावना!सरकार की तरफ से ये बात कही जा रही है कि देश में कोरोना की तीसरी लहर आ चुकी है. कोरोना वायरस का इन्फेक्शन शहर दर शहर लोगों को अपनी चपेट में ...
-
अरुणाचल प्रदेश ( Arunachal Pradesh ) के पांगिन में रविवार भूकंप ( Earthquake ) के झटके महसूस किए गए. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4....