
नागपुर में नए बने राष्ट्रीय कैंसर संस्थान का गुरुवार को उद्घाटन कर दिया गया है. अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस इस संस्थान के जरिए कैंसर पीड़ितों को सस्ते दामों पर विश्व स्तरीय सुविधा मिल सकेगी. उद्घाटन कार्यक्रम पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत और बिजनेसमैन गौतम अडानी मौजूद रहे.
संस्थान के सीईओ शैलेश जोगलेकर ने उद्घाटन के अवसर पर पहुंचे केंद्रीय मंत्री और अन्य नेताओं को पूरे परिसर का भ्रमण भी कराया. लोगों को संस्थान के विजन, मिशन और डिजाइन के बारे में बताते हुए जोगलेकर ने कहा कि इसके लिए कैंसर पीड़ितों को एडवांस डायग्नोस्टिक और चिकित्सीय सेवाएं प्रदान करता है.
यह भी पढ़ें- भारत धर्म के नाम पर आगे बढ़ रहा, युद्ध नहीं मदद हमारी प्राथमिकता: मोहन भागवत
उद्घाटन कार्यक्रम में करीब 5000 हजार लोग शामिल हुए थे. सीईओ जोगलेकर ने इन सभी लोगों को संस्थान के गोल के बारे में बताते हुए कहा कि इसे इस तरह से तैयार किया गया है कि मरीजों को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत न हो. पेसेंट फ्रेंडली माहौल स्थापित किया जाता है.
Live from inauguration of National Cancer Institute of Dr. Abaji Thatte Sewa And Anusandhan Sanstha, Nagpur https://t.co/lD2B74720a
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) April 27, 2023
जोगलेकर ने आगे कहा कि पहले दिन से ही हमने यह तय किया है कि इस संस्थान को अस्पताल की तरह नहीं दिखना चाहिए. न ही इसे अस्पताल की तरह महसूस कराना चाहिए. बता दें कि कार्यक्रम में महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस भी शामिल हुए थे.
शहर से 20 किलोमीटर दूर स्थित है यह अस्पताल
देवेंद्र फडणवीस ने अस्पताल की ओर से मरीजों को मुहैया कराई जा रही सुविधाओं की प्रशंसा की. इसके साथ-साथ उन्होंने लोगों को बताया उन्होंने कैसे बतौर मुख्यमंत्री रहते हुए इस परियोजना की कल्पना की थी. कैंसर मरीजों के लिए बना यह अस्पताल नागपुर शहर से लगभग 20 किलोमीटर दूर वर्धा रोड पर जामथा में स्थित है.
NCI and Nagpur is all set !
Visited, reviewed and inspected the preparations with doctors and directors, at the National Cancer Institute, Jamtha, Nagpur.We all are looking forward to inauguration of this dream project of NCI to serve the society and work towards cure and pic.twitter.com/4KZscLte4l
— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) April 26, 2023
लोगों को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि कैंसर का शीघ्र निदान सबसे अच्छा समाधान हो सकता है. इस संस्थान से मध्य भारत के मरीजों को काफी राहत पहुंचेगी और इलाज में उन्हें मदद मिलेगी. इलाज आसान और सस्ता होना चाहिए.