वाशिंगटन: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इस समय अमेरिका के दौरे हैं. वह यहां 16 अप्रैल तक रहेंगी. इस दौरान वह अलग- अलग बैठकों में हिस्सा लेंगी. इससे पहले सोमवार को एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने ट्रेड, मैन्युफैक्चरिंग और क्लाइमेट पर भारत की स्थिति का बचाव किया. इसके साथ ही उन्होंने डब्ल्यूटीओ पर निशाना भी साधा. उन्होंने कहा कि वर्ल्ड ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन को और प्रोग्रेसिव होना चाहिए और दूसरे देशों की भी बात सुननी चाहिए. वाशिंगटन डीसी में पीटरसन इंस्टीट्यूट ऑफ इंटरनेशनल इकोनॉमिक्स संस्थान के अध्यक्ष एडम पोसेन के साथ बातचीत के दौरान वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा कि मैं चाहती हूं कि WTO अधिक प्रोग्रेसिव बने, दूसरे देशों की आवाज सुने और सभी के प्रति निष्पक्ष व्यवहार करे. उन्होंने कहा कि भारत डोमेस्टिक मैन्यूफैक्चरिंग कैपेबिलिटीज को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है. वित्त मंत्री ने कहा कि भारत द्विपक्षीय व्यापार समझौतों का पालन करना जारी रखेगा. यह भी पढ़ें- Nirmala Sitharaman: यहां आकर देखिए मुस्लिमों की स्थिति- भारत के खिलाफ गलत धारणा पर बोलीं निर्मला डिजिटलाइजेशन पर भारत का अधिक जोर उन्होंने कहा है कि भारत जलवायु पर अपनी राष्ट्रीय स्तर पर निर्धारित प्रतिबद्धताओं को पूरा करेगा. वित्त मंत्री ने यह भी कहा कि भारत ग्लोबल सप्लाई चेन में अपना स्थान बनाए रखना चाहता है. निर्मला सीतारमण ने कहा कि कहा कि सरकार गरीब लोगों को मूलभूत सुविधाएं देना चाहती है. उसे सशक्त बनाना चाहती है. भारत का ध्यान डिजिटलाइजेशन पर अधिक है. जलवायु संकट पर कही ये बात वहीं, सीतारमण ने जलवायु संकट पर भी बात की. उन्होंने कहा कि भारत जलवायु संकट से पार पाने के लिए प्रतिबद्ध है. इसके अलावा उन्होंने और कई सारे मुद्दे पर बात की. बता दें कि वित्त मंत्री सीतारमण अमेरिका में रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास के साथ संयुक्त रूप से जी-20 के वित्त मंत्रियों और सेंट्रल बैंक के गवर्नरों की दूसरी बैठक की मेजबानी करेंगी. इस बैठक में जी-20 सदस्य देश भी शामिल होंगे. अंतरराष्ट्रीय और क्षेत्रीय संगठनों के करीब 350 प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे. बैठक के दौरान आपसी हित और सहयोग के के साथ-साथ अलग अलग मुद्दों पर चर्चा होगी. बता दें कि भारत G20 की अध्यक्षता कर रहा है.
यह भी पढ़ें
[RECENT]_$type=list$author=hide$comment=hide
/fa-clock-o/ WEEK TRENDING$type=list
-
पूर्व विधायक केके श्रीवास्तव ने पार्टी प्रदेश अध्यक्ष और जिलाध्यक्ष के नाम अपना इस्तीफा भेज दिया। टीकमगढ़। भाजपा ने शनिवार को जिले की टीकमग...
-
लालकिला (Lal qila) मैदान में दस दिवसीय भारत भाग्य विधाता (Bharat Bhagya Vidhata) महोत्सव का आयोजन आज से शुरू होगा. इसमें भारत की विविधता...
-
चुनाव में भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोलने का ऐलान… सिंधिया के समझाने पर भी नहीं माने कार्यकर्ता, कांग्रेस में बगावत रोकने दिग्गज संभालेंगे...
-
टीकमगढ़। कांग्रेस हर वर्ग की पार्टी है संगठन की रीतिनीति के प्रति मतदाताओं का रूझान बढ़ रहा है इसी वजह से इस बार के विधानसभा चुनाव में हम सब क...
-
भोपाल । 17 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव मैदान में भाजपा ने 230 में 228 और कांग्रेस ने 229 प्रत्याशियों को उतार दिया है। भाजपा ने शनि...