परीक्षाओं में गड़बड़ी की आशंका के चलते लिया निर्णय
भोपाल । राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) ने 12 परीक्षाएं रदद कर दी हैं। एनएचएम ने यह फैसला इन परीक्षाओं में भी गड़बड़ी की आशंका के चलते लिया है। इनकी लिखित परीक्षा या साक्षात्कार अगस्त 2022 से फरवरी 2023 के बीच हुआ था। अभी इन परीक्षाओं के परिणाम जारी नहीं हुए थे। अब नए सिरे यह परीक्षाएं कराई जाएंगी। बता दें कि बीती सात फरवरी को स्टाफ नर्स भर्ती परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक होने का मामला प्रकाश में आने के बाद एनएचएम ने यह फैसला लिया है। ग्वालियर में पुलिस की क्राइम ब्रांच ने पेपर लीक के मामले में कुछ दलाओं को पकड़ा था। उन्हें पूछताछ में बताया था कि उन्हें प्रश्न पत्र परीक्षा कराने वाली एमईएल कंपनी के तीन कर्मचारियों ने उपलब्ध कराया था, जबकि एनएचएम ने यह जिम्मेदारी स्ट्रैटजिक एलायंस मैनेजमेंट सर्विसेस (सैम्स) को दी थी। सैम्स ने दूसरी कंपनियों को कुछ काम बांट दिया था। गड़बड़ी सामने आने के बाद एनएचएम ने 23 फरवरी को सैम्स का अनुबंध समाप्त कर उसे तीन वर्ष के लिए ब्लैक लिस्टेड कर दिया था। जिन परीक्षाओं को रदद किया गया उनमें संविदा स्टाफ नर्स (अर्बन एचडब्ल्यूसी),तीन अगस्त 2022, संविदा फार्मासिस्ट (अर्बन एचडब्ल्यूसी), चार अगस्त 2022, सलाहकार किशोर स्वास्थ्य, 10 जनवरी 2023, कीट संग्राहक , 10 जनवरी 2023, सलाहकार-सीपीएचसी,10 जनवरी 2023, सलाहकार कम्यूनिटी मानिटरिंग , 11 जनवरी 2023, सलाहकार आईटी, आईआरटीएस, 11 जनवरी 2023, संविदा एएनएम , 21 जनवरी 2023, संविदा सब इंजीनियर- 21 जनवरी 2023, संविदा जिला डाटा मैनेजर ,21 जनवरी 2023, संविदा माइक्रोबायोलाजिस्ट , 21 जनवरी 2023, संविदा रिहेबिलिटेशन वर्कर , सात फरवरी 2023 की परीक्षा शामिल है।
The post एनएचएम ने रदद की 12 परीक्षाएं appeared first on Nishpaksh Mat