ग्वालियर । मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले के पूर्व विधायक फूल सिंह बरैया ने एक बार फिर दावा किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा 50 का भी आंकड़ा नहीं छू पाएगी। उन्होंने कहा कि अगर भाजपा 50 सीटें लाई तो राजभवन के सामने अपने हाथों से अपना मुंह काला करूंगा। ये मैंने संकल्प लिया है। साथ ही उन्होंने भाजपाऔर आरएसएस को देश के लिए खतरा बताया हैं।
फूल सिंह ने कहा कि भाजपा और आरएसएस को हटाए बिना न देश बचेगा न लोकतंत्र न संविधान न देश के 140 करोड़ लोग बचेंगे। भाजपा को हटाओ और देश बचाओ। लोकतंत्र खतरे में है। दरअसल, कांग्रेस पार्टी ने फूल सिंह बरैया को मुरैना-श्योपुर जिलों की जिम्मेदारी दी हैं। फूल सिंह दावेदारों से बायोडाटा लेने और आगामी चुनाव की रणनीति को लेकर कार्यकर्ताओं को समझाने आए थे। जहां उन्होंने यह बयान दिया है। इस दौरान किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुर्जर भी मौजूद रहे। वहीं नए संसद भवन को लेकर कहा कि 28 मई को पीएम नरेंद्र मोदी उद्घाटन करने जा रहे हैं, जो महामहिम राष्ट्रपति के कर कमलों से होना था, लेकिन जिस तरीके से पीएम मोदी कर रहे हैं वह असंवैधानिक हैं, अनैतिक हैं। इसका 21 पार्टियां विरोध कर रही है, मैं भी वॉक आउट करता हूं।
The post कांग्रेस नेता फूल सिंह बरैया ने कहा- मप्र में भाजपा 50 सीटें लाई तो राजभवन के सामने खुद अपना मुंह काला करूंगा appeared first on Nishpaksh Mat