टीकमगढ़। आज रविवार के दिन महावीर गार्डन के पास आजाद खान(कालू माडे) निवासी लक्कड़ खाना जब साईकिल रिक्शा से लकड़ी रखकर आ रहा था तब उसे नायक दूध डेरी के पास सड़क किनारे एक काले रंग का पर्स पड़ा हुआ दिखा जिसे उसने उठा कर देखा तो उसमें काफी पैसे थे आजाद खान के द्वारा उक्त बात अपने मित्र मुरारीलाल ओझा को बताई तब दोनों ने मिलकर थाना कोतवाली पहुंचकर इस घटना के बारे में थाना प्रभारी कोतवाली को बताया। थाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनीष कुमार ने पर्स चेक किया तो उसमें ₹19400 एवं अन्य कागजात आधार कार्ड आदि थे जिससे थाना प्रभारी द्वारा उक्त पर्स के मालिक अजय यादव निवासी बजरंग खेरा टीकमगढ़ से संपर्क कर उसे बुलाया तथा इस घटना के बारे में पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री रोहित काशवानी को अवगत कराया। पुलिस अधीक्षक द्वारा कोतवाली प्रभारी को निर्देशित किया गया कि उपरोक्त व्यक्तियों को पुलिस अधीक्षक कार्यालय लाएं जिस पर कोतवाली प्रभारी द्वारा उपरोक्त व्यक्तियों को पुलिस अधीक्षक कार्यालय ले जाया गया जहां पर पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ द्वारा इन्हें फूल माला पहनाकर पुरस्कृत कर सम्मानित किया तथा पुलिस अधीक्षक द्वारा कहा गया कि लोगों को इनकी ईमानदारी से प्रेरणा लेनी चाहिए तथा आजाद खान एवं मुरारीलाल ओझा की ईमानदारी से प्रसन्न होकर कहा गया कि कभी भी कोई मदद की आवश्यकता होने पर आप मुझसे संपर्क कर सकते हैं।


The post ईमानदारी पर पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ ने किया सम्मानित appeared first on Nishpaksh Mat - Latest hindi news.
from Madhya Pradesh – Nishpaksh Mat
via ईमानदारी पर पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ ने किया सम्मानित Madhya Pradesh News in Hindi