इंदौर । इंदौर के खुड़ैल थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई। बाइक सवार युवकों की पहले बस से टक्कर हुई। गिरने के बाद उन्हें डंपर ने रौंद दिया। तीनों की मौत हो गई। युवक बागली से व्यापार के सिलसिले में इंदौर आ रहे थे। पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है। खुड़ैल टीआइ अजय गुर्जर के मुताबिक, घटना नेमावर रोड़ की है। हादसे में साजिद शेख, हनीफ कुरैशी और विजय की मौत हुई है। हनीफ के भानजे अरशद ने पुलिस को बताया कि हनीफ भंगार खरीदने, विजय फल बेचने और साजिद बस में हेल्पर का काम करता था। दोपहर को तीनों व्यापार के सिलसिले में बाइक से इंदौर जा रहे थे। बाइक विजय चला रहा था। ओवरटेक करने के चक्कर में यात्री बस (एमपी 09 एफए 3441) से टक्कर हो गई।
पीछे से आ रहा था डंपर
अरशद के मुताबिक, बस की टक्कर से तीनों गिर गए। इसी दौरान पीछे से आ रहे डंपर ने उन्हें रौंद दिया। ग्रामीणों की मदद से युवकों को एमवाय अस्पताल भिजवाया, लेकिन उन्हें मृत घोषित कर दिया।
The post इंदौर में बस की टक्कर से गिरे बाइक सवारों को डंपर ने रौंदा, तीनों की मौत appeared first on Nishpaksh Mat