उज्जैन । महिदपुर के ग्राम सिपावरा में बुधवार रात को कुछ दोस्त आपस में बैठकर शराब पी रहे थे। उसी दौरान उनमें किसी बात को लेकर विवाद हो गया। जिसको उन्होंने दो भाइयों को लाठी से जमकर पीट दिया। उपचार के लिए दोनों को देर रात को उज्जैन के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जहां इलाज के दौरान गुरुवार को एक युवक की मौत हो गई। टीआइ दिनेश भोजक ने बताया कि ग्राम सिपावरा निवासी जीवन राठौर व उसका भाई भादर गांव के ही निवासी व दोस्त सेवाराम, जितेंद्र व अन्य लोगों के साथ बैठकर नदी किनारे शराब पी रहे थे। नशे में उनमें किसी बात को लेकर विवाद हो गया। जिस पर सेवाराम, जितेंद्र व अन्य ने मिलकर जीवन तथा उसके भाई भादर को लाठी से जमकर पीट दिया। दोनों भाइयों को गंभीर चोट आने पर उज्जैन के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जहां इलाज के दौरान जीवन की मौत हो गई। पुलिस ने सेवाराम, जितेंद्र व अन्य लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है। पुलिस आरोपितों की तलाश में जुटी है। जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
The post उज्जैन में शराब पीने के दौरान दोस्तों ने दो भाइयों को पीटा, एक की मौत appeared first on Nishpaksh Mat