इंदौर: फिल्म अभिनेत्री सारा अली खान शनिवार को इंदौर पहुंची। जहां उन्होंने खजराना गणेश मंदिर में भगवान गणेश जी की पूजा अर्चना कर दर्शन किए। सारा ने बताया कि उन्होंने अपनी फिल्म की सफलता की कामना लेकर मंदिर के पुजारी विनीत भट्ट से पूजा करवाई। सारा अली खान ने मंदिर में दर्शन के दौरान व्हाइट कलर का सूट कैरी किया है जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही है।
बता दें कि इससे पहले सारा अली खान ने अपनी फिल्म लुका-छिपी 2 की शूटिंग के लिए इंदौर आई थी। तब एक्ट्रेस ने अपनी मां अमृता के साथ इस मंदिर में दर्शन किए थे। दरअसल, सारा अली खान इन दिनों अपनी फिल्म जरा-हटके जरा बचके फिल्म को लेकर काफी चर्चा में है। एक्ट्रेस की इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। सारा के साथ सैफ अली खान को स्क्रीन पर देखने के लिए फैंस भी बेसब्री से इंतजार कर रहे है।
फैंस दोनों पिता-पुत्री को एक साथ देखना चाहते है। अब दोनों की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई जिसमें सैफ कैदी के गेटअप में हैं वहीं बेटी सारा पुलिस की वर्दी पहने दिख रही है। अब इस प्रोजेक्ट को लेकर फैंस काफी उत्साहित है।
The post सारा अली खान ने खजराना गणेश मंदिर में लिया बप्पा का आशीर्वाद appeared first on Nishpaksh Mat