भोपाल। रातीबड़ थाना इलाके में मेन रोड के नजदीक अज्ञात युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने मृतक की शिनाख्त करते हुए बताया कि मौत के कारणो का खुलासा पीएम रिर्पोट आने पर होगा। थाना पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार शाम के समय आसपास के लोगो से मिली सूचना पर पुलिस ने इलाके में बने साक्षी ढाबे के पास स्थित कब्रिस्तान के पास से युवक लाश बरामद की थी। शुरुआती जॉच में मृतक की शिनाख्त न हो पाने के कारण पुलिस ने पंचनामा बनाकर शव को पीएम के लिये भेज दिया। आगे की पड़ताल करते हुए अगली सुबह पुलिस ने उसकी पहचान इलाके में ही रहने वाले 45 वर्षीय मोहर सिंह के रुप में कर ली। पुलिस ने बताया कि मोहर सिंह पूर्व में रातीबड़ स्थित कब्रिस्तान के बाहर सब्जी का ठेला लगाता था। लेकिन बीते काफी समय से वह कोई काम नहीं कर रहा था, उसे शराब पीने की लत थी, काम नहीं करने के साथ ही वह अधिक शराब पीने लगा था और ज्यादातर समय नशे की हालत में ही रहता था। पुलिस का अनुमान है, कि शराब के नशे में गिरने के कारण उसकी मौत हुई होगी। जॉच टीम के अनुसार पीएम रिर्पौट आने पर मौत के सही कारणो का खुलासा होगा, जिसके आधार पर आगे की कार्यवाही की जायेगी। वहीं रेलवे लाइन छोला से पुलिस ने अज्ञात युवक की लाश बरामद की है, जिसकी पहचान जुटाने के प्रयास किये जा रहे है। मृतक की उम्र करीब 30-35 साल के आसपास बताई गई है। उसकी शिनाख्ती के लिये पुलिस ने उसकी फोटो आस-पास के सभी थानों में भेज दी है। साथ ही मर्ग कायम कर थानो में दर्ज गुम इसांनो के प्रकरणो को खंगाला जा रहा है।
The post सड़क किनारे कब्रिस्तान के पास मिली अज्ञात युवक की लाश, ट्रैन की चपेट में आने से गई जान appeared first on Nishpaksh Mat