भोपाल । सतपुड़ा भवन में लगी भीषण आग को बुझाने में एयरपोर्ट अथारिटी की आधुनिक रोजनबार पैंथर दमकल की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका रही। जर्मनी में निर्मित इस दमकल का मानीटर दीवार तोड़कर पानी अंदर तक पहुंचा सकता है। इसी मानीटर से सतपुड़ा की छठी मंजिल के कांच तोड़कर अथारिटी के जांबांज फायर कर्मियों ने पानी और फोम की बौछार से आग पर काबू पाया। एयरपोर्ट अथारिटी के फायर बेड़े में तीन रोजनबार दमकले हैं। विमानों की इमरजैंसी लैंडिंग एवं किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए यह फायर फाइटर मात्र एक मिनट में मौके पर पहुंच सकता है। इसके लिए प्रशिक्षित दस्ता हमेशा तैनात रहता है। सतपुड़ा में आग लगने की सूचना मिलते ही एयरपोर्ट डायरेक्टर रामजी अवस्थी एवं फायर प्रबंधक प्रमोद खरोड़े की अगुवाई में एक दर्जन फायर कर्मी मौके पर पहुंचे और तत्काल आग बुझाना शुरू किया।
हाइड्रोलिक कटर का इस्तेमाल करना पड़ा
फायर प्रबंधक प्रमोद खरोड़े के अनुसार कांच तोड़ने के बाद खिड़कियां तोड़ना हमारे सामने बड़ी चुनौती थी। पहले कांच तोड़े गए, फिर हाइड्रोलिक कटर का भी इस्तेमाल करना पड़ा। भीषण आग के बीच यह बहुत जोखिम भरा काम होता है लेकिन हमने यह जोखिम उठाया और चुनौती को पार किया। रोजनबार दमकल को रिलायंस की ओर से मौके पर ही फोम की सप्लाई की गई, इस कारण एक ही दमकल नें एक दर्जन दमकलों के बराबर आग बुझाने का काम किया। फायर अमला 12 घंटे से अधिक समय तक मौके पर तैनात रहा। जर्मनी में निर्मित रोजनबार दमकल देश के चुनिंदा एयरपोर्ट्स पर ही है।
रोजनबार पैंथर दमकल की विशेषता
पानी संग्रहण क्षमता – 10 हजार लीटर
फोम क्षमता – 1300 लीटर
पानी बौछार की गति – 4500 लीटर प्रति मिनट
प्रभावी प्रेशर दूरी – 90 मीटर
The post सतपुड़ा की आग बुझाने में बेहद प्रभावी साबित हुई आधुनिक रोजनबार पैंथर दमकल, जानिए किन खूबियों से है लैस appeared first on Nishpaksh Mat