भोपाल । मप्र में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहा है, भाजपा उतनी ही तेजी के साथ अपनी तैयारियां मजबूत करने में लगी हुई है। इसी सिलसिले में केंद्रीय मंत्री अमित शाह 26 जुलाई को शाम 6 बजे दिल्ली से भोपाल के लिए रवाना होंगे। भाजपा प्रदेश कार्यालय में अमित शाह की देर रात तक क्लास चलेगी। इस बैठक में अमित शाह हारी सीटों को लेकर विशेष रणनीति बनाएंगे।
अमित शाह भोपाल दौरे पर भाजपा के साथ चुनाव के सिलसिले में बड़ी बैठक करने वाले हैं। चुनाव का फाइनल खाका तैयार किया जाएगा। अमित शाह 26 जुलाई को शाम 6 बजे नई दिल्ली के कृष्णा मेनन सडक़ मार्ग से टेक्निकल एरियल पालम से निकलेंगे। इसके साथ ही 7:40 पर उनका भोपाल आगमन होगा। वहीं 8 बजे अमित शाह एयरपोर्ट पर उतरते ही सीधे प्रदेश कार्यालय पहुंचे। अमित शाह रात 8 बजे से 11:30 तक भाजपा प्रदेश कार्यालय में बैठक लेंगे। इसके बाद अमित शाह 11 बजकर 45 मिनट पर भोपाल के ताज होटल में ही रात्रि विश्राम करेंगे। 27 जुलाई को सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर होटल ताज से अमित शाह प्रस्थान करेंगे। सुबह 10 बजकर 45 मिनट पर भोपाल एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे। अमित शाह करीब 12 बजे दिल्ली पहुंच जाएंगे।
The post 26 जुलाई को अमित शाह देर रात लेंगे भाजपा नेताओं की क्लास appeared first on Nishpaksh Mat