टीकमगढ ब्यूरो। पुलिस अधीक्षक टीकमगढ रोहित काशवानी के द्वारा ईनामी/ फरारी आरोपियों को गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में अति०पुलिस अधीक्षक सीताराम व अनु.अधि. (पु.) टीकमगढ़ सुश्री प्रिया सिंधी के मार्गदर्शन में थाना कुडीला के अपराध क्र. 168/23 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट में फरार 5000 रूपय के ईनामी आरोपी देवी सिंह सिसौदिया पिता मंगल सिंह सिसौदिया निवासी ग्राम मातौल को आज दिनांक 29/07/23 को उसके घर ग्राम मातौल से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय जे. आर. पर पेश किया गया ।
उक्त फरारी ईनामी आरोपी गिरफ्तारी में थाना प्रभारी कुड़ीला उनि. मनोज द्विवेदी, सउनि. शिवनारायण सिंह सिसौदिया, आर.565 लक्ष्मण, आर. 159 देशराज, आर. 216 अनिल, आर. 574 दीपक, आर. 467 चन्द्रभान, आर. 398 रामकेश, आर. 240 अभय वर्मा की अहम भूमिका रही ।
The post फरार 5000 रूपय के ईनामी आरोपी को किया गया गिरफ्तार appeared first on Nishpaksh Mat