भोपाल। भाजपा की चुनावी गतिविधि तेज हो गई है। जो फीडबैक मिला है, उसके आधार पर पूरा संगठन काम पर लग गया है। क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जामवाल दो दिनों से इंदौर के आदिवासी अंचलों में डेरा डाले हुए हैं और झाबुआ जिले के दौरे के बाद आज आलीराजपुर पहुंच गए हैं। बताया जा रहा है कि वे तीन दिन और इंदौर संभाग में ही रहेंगे और आखिरी दिन इंदौर की हारी हुई सीटों की बैठक लेंगे।
इंदौर संभाग में सबसे ज्यादा आदिवासी सीटें हैं। पिछले चुनाव में भाजपा को आदिवासी इलाकों से ही बड़ा नुकसान हुआ था और वह सत्ता से बाहर हो गई थी। संभाग में कुल 19 आदिवासी सीटें हैं, जिनमें से बड़वानी, हरसूद, पंधाना, नेपानगर और जोबट जैसी सीटें केवल भाजपा के पास हैं। इस बार फिर जो फीडबैक मिला है, उससे लग रहा है कि आदिवासी अंचलों में फिर भाजपा को बड़ा नुकसान झेलना पड़ सकता है। इसको लेकर भाजपा के क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जामवाल आदिवासी सीटों पर डेरा डाले हुए हैं। वे परसों चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव के साथ इंदौर में थे और उसके बाद झाबुआ रवाना हो गए थे, जहां की 3 सीटों का फीडबैक लिया और पता किया कि वहां संगठन की क्या स्थिति है? इसके बाद वे आज आलीराजपुर जिले में हैं। साथ ही वे बड़वानी और खरगोन की विधानसभा सीटों पर भी जाएंगे। सूत्रों का कहना है कि इंदौर की हारी हुई सीटों को लेकर भी वे इस हफ्ते या अगले सप्ताह बैठक कर सकते हैं।
The post आदिवासी इलाकों में डेरा डाला जामवाल ने appeared first on Nishpaksh Mat